अररिया: एनएच 57 फोरलेन पर फारबिसगंज के रामपुर ओवरब्रिज के पास हथियार के दम पर अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट कर स्कॉर्पियो लूट ली. घायल ड्राइवर अमरजीत राय ने बताया कि वह ठाकुरगंज से वाहन मालिक की पत्नी और बच्चे को लाने के लिए सीतामढ़ी जा रहा था.
पीड़ित चालक ने बताया कि दो कि संख्या में अपराधियों ने पीछा करते हुए फारबिसगंज रामपुर ओवरब्रिज के पास गाड़ी रोकवा दी. गाड़ी में सवार होने के बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने पिस्टल के बट से चेहरे पर प्रहार कर चालक को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें- अररिया: जमीन विवाद को सुलझाने गयी पुलिस पर हुआ हमला, दारोगा की टूटी अंगुली
मारपीट कर नरपतगंज थाना क्षेत्र के नीलम धर्मकांटा के निकट गाड़ी से नीचे उतार दिया और दरभंगा की ओर गाड़ी लेकर फरार हो गये. सूचना के बाद नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ताकि अपराधियों के बारे में पता लगाया जा सके.