ETV Bharat / state

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार थाने को थी मासूम की तलाश

अररिया में कपड़ा व्यवसायी के स्टाफ को गोली मारकर लूटने के मामले में शातिर अपराधी मासूम रजा को पुलिस ने गिरफ्तार (Masoom raza arrested in Araria) किया है. 2019 से फरार चल रहा था. इस घटना में अब 3 लोगों गिरफ्तारी हो चुकी है. अररिया एसपी ने इस बाबत प्रेस काॅन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर..

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 9:31 PM IST

अररिया एसपी का बयान

अररियाः बिहार के अररिया में बीते 6 दिसंबर को एक कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मी को गोली मारकर लूट में शामिल फरार चल रहे चौथे अपराधी मासूम रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Criminal Masoom raza Arrested in Araria) लिया है. बता दें की मासूम रजा की तलाश चार थाने की पुलिस को पहले ही से थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ेंः अररिया लूटकांड का खुलासा: दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपये बरामद

कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मी से की थी लूटपाट: इस मामले की विस्तृत जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह (Araria ASP Ashok Kumar Singh) ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीते 6 दिसंबर को अररिया के कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मी तकादा कर वापस बाइक से आ रहे थे तभी बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर विनोदपुर सड़क पर चार अपराधियों ने इनके साथ गोली मारकर लूटपाट की थी. जिसमें बिंदेश्वरी यादव के सीने में गोली लगी थी दूसरे कर्मी डोमन यादव के पैर में गोली लगी थी. इस घटना में घायल बिंदेश्वरी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

एसआईटी टीम का किया गया था गठन: एसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चौथे और इस घटना के सरगना मासूम रजा की तलाश थी. तभी एसआईटी टीम के सदस्य को गुप्त सूचना मिली कि वो अपने गांव महसेली में छुपा हुआ है. तभी छापामार कर मासूम रजा को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटा गया 55 सौ रुपया भी बरामद किया गया.

"मासूम काफी शातिर अपराधी है.इसने बौंसी थाना के सामने रुद्रानंद साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध बौंसी, रानीगंज, आरएस और बैरगाछी ओपी में एक दर्जन के करीब लूटपाट के मामले दर्ज हैं. ये 2019 से फरार चल रहा था. इसके गिरफ्तारी से बौंसी थाना क्षेत्र के इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा." :- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया


इन थानों में दर्ज हैं मामले:

  1. बौंसी थाना में पांच मामले दर्ज
  2. रानीगंज थाना में दो मामले दर्ज
  3. आरएस ओपी में दो मामले दर्ज
  4. बैरगाछी ओपी में एक मामले दर्ज

अररिया एसपी का बयान

अररियाः बिहार के अररिया में बीते 6 दिसंबर को एक कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मी को गोली मारकर लूट में शामिल फरार चल रहे चौथे अपराधी मासूम रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Criminal Masoom raza Arrested in Araria) लिया है. बता दें की मासूम रजा की तलाश चार थाने की पुलिस को पहले ही से थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

ये भी पढ़ेंः अररिया लूटकांड का खुलासा: दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपये बरामद

कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मी से की थी लूटपाट: इस मामले की विस्तृत जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह (Araria ASP Ashok Kumar Singh) ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि बीते 6 दिसंबर को अररिया के कपड़ा व्यवसायी के दो कर्मी तकादा कर वापस बाइक से आ रहे थे तभी बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर विनोदपुर सड़क पर चार अपराधियों ने इनके साथ गोली मारकर लूटपाट की थी. जिसमें बिंदेश्वरी यादव के सीने में गोली लगी थी दूसरे कर्मी डोमन यादव के पैर में गोली लगी थी. इस घटना में घायल बिंदेश्वरी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

एसआईटी टीम का किया गया था गठन: एसपी ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चौथे और इस घटना के सरगना मासूम रजा की तलाश थी. तभी एसआईटी टीम के सदस्य को गुप्त सूचना मिली कि वो अपने गांव महसेली में छुपा हुआ है. तभी छापामार कर मासूम रजा को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से लूटा गया 55 सौ रुपया भी बरामद किया गया.

"मासूम काफी शातिर अपराधी है.इसने बौंसी थाना के सामने रुद्रानंद साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि इसके विरुद्ध बौंसी, रानीगंज, आरएस और बैरगाछी ओपी में एक दर्जन के करीब लूटपाट के मामले दर्ज हैं. ये 2019 से फरार चल रहा था. इसके गिरफ्तारी से बौंसी थाना क्षेत्र के इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा." :- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया


इन थानों में दर्ज हैं मामले:

  1. बौंसी थाना में पांच मामले दर्ज
  2. रानीगंज थाना में दो मामले दर्ज
  3. आरएस ओपी में दो मामले दर्ज
  4. बैरगाछी ओपी में एक मामले दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.