अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार (Criminal arrested in araria) किया है. जिसके पास के एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधी की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक भी बरामद की गई. इसकी जानकारी अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. एसपी ने बताया कि बीते 8 जनवरी को बाइक चोरी का मामला बौंसी थाना में दर्ज हुआ था. जिसमें साकिन बौंसी वार्ड नंबर 13 निवासी मो. अबुसमा उर्फ घोलटा आरोपी था.
यह भी पढ़ेंः muzaffarpur crime news : रूठी पत्नी को गया था मनाने, ससुरालवालों ने मारपीट कर प्राइवेट पार्ट में डाल दिया ग्लास
छापेमारी में हो गया फरारः एसपी ने बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष किंग कुंदन को सूचना मिली थी कि आरोपी अबुसमा अपने घर में छिपा हुआ है. उसकी गिरफ्तारी की लिए थानाध्यक्ष ने टीम तैयार कर गुरुवार की रात छापेमारी की. लेकिन यहां पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई. लेकिन घर की तलाशी लेने के क्रम में बिछावन के नीचे से एक देशी पिस्टल और एक 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस और 6 बाइक बरामद की गई है.
अगने दिन पुलिस ने पकड़ाः जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बौंसी थाना में अबुसमा उर्फ घोलटा के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. एसपी ने बताया कि कांड दर्ज होने के साथ ही पुलिस हरकत में आई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई. शुक्रवार की सुबह अबुसमा को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद उसने कई आपराधिक घटना को अंजाम देने की बात कबूली है.
6 चोरी की बाइक बरामदः उसने विशेषकर बौंसी थाना क्षेत्र में कई अपराधिक घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दर्जनों बाइक की चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने अबुसमा की निशानदेही पर क्षेत्र के विभिन जगहों से 6 चोरी की बाइक बरामद की है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध बौंसी थाना में कई कांड दर्ज है. यह एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसकी काफी दिनों से तलाश थी.
"बौंसी थाना क्षेत्र में पूर्व में बाइक चोरी की घटना में फरार चल रहा था. इसी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर मो. अबुसमा उर्फ घोलटा को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से हथियार के साथ चोरी की 6 बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है." -अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया