ETV Bharat / state

Murder In Araria: बदमाशों ने की युवक की गला रेतकर हत्या, दो दिनों से घर से था लापता - अररिया न्यूज

अररिया में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक दो दिन से लापता था. बकरा नदी के किनारे से युवक का शव बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2023, 12:55 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. घटना जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दभड़ा गांव की है. युवक दो दिन से लापता था. इसी दौरान किसी ने उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले मो. शमशाद के 18 वर्षीय पुत्र इम्तियाज के रुप में की गई है. लोगों ने शव मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

गला रेतकर युवक की हत्या: शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार इम्तियाज पिछले दो दिन से गायब था. परिवार वालों ने इम्तियाज की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. आज उसकी लाश मिली.

नदी किनारे से शव बरामद: युवक के शव को देखकर स्थानिय लोगों का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर पर पहले प्रहार कर और गला रेत कर हत्या की है. घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 अंतर्गत मुस्लिम टोला दभड़ा की है. इम्तियाज का शव उसके घर से कुछ दूर उत्तर मारिया बकरा नदी के किनारे बांस झाड़ी के समीप से बरामद हुआ है.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी: परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जबतक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी, तबतक शव को यहां से उठाने नहीं दिया जाएगा. वहीं, ग्रामीण हत्यारे को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को डॉग स्क्वायड को बुलाने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने अपराधियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है.

अररिया: बिहार के अररिया में युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. घटना जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत दभड़ा गांव की है. युवक दो दिन से लापता था. इसी दौरान किसी ने उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले मो. शमशाद के 18 वर्षीय पुत्र इम्तियाज के रुप में की गई है. लोगों ने शव मिलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़

गला रेतकर युवक की हत्या: शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. ग्रामीणों के अनुसार इम्तियाज पिछले दो दिन से गायब था. परिवार वालों ने इम्तियाज की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. आज उसकी लाश मिली.

नदी किनारे से शव बरामद: युवक के शव को देखकर स्थानिय लोगों का कहना है कि अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर पर पहले प्रहार कर और गला रेत कर हत्या की है. घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 अंतर्गत मुस्लिम टोला दभड़ा की है. इम्तियाज का शव उसके घर से कुछ दूर उत्तर मारिया बकरा नदी के किनारे बांस झाड़ी के समीप से बरामद हुआ है.

जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी: परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जबतक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी, तबतक शव को यहां से उठाने नहीं दिया जाएगा. वहीं, ग्रामीण हत्यारे को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड को बुलाने की बात कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों को डॉग स्क्वायड को बुलाने का आश्वासन दिया तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने अपराधियों को जल्द पकड़ लेने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.