अररिया: बढ़ती महंगाई (Inflation) को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है. इसी के तहत अररिया में भी एक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी (Kaukab Qadri) भी शामिल हुए. पदयात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी में 'झूमता बिहार'.. सीएम नीतीश की समीक्षा के बाद भी जमीन पर बिगड़े हालात.. एक साथ कई जगहों पर छापेमारी
कौकब कादरी ने कहा कि सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है. अररिया अस्पताल रोड होते हुए पदयात्रा नेताजी सुभाष प्रतिमा के पास पहुंची. जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई को लेकर धरना दिया.
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का किसान बिल वापस लेना स्वागत योग्य है, लेकिन देश में जिस तरह से पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य खान के सामानों की कीमत में वृद्धि हुई है इससे आम लोग त्रस्त हैं. केंद्र सरकार महंगाई को नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल साबित हो गई है. अगर महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'बढ़ती महंगाई हानिकारक है मोदीजी... देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है'
वहीं, मौके पर अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने कहा कि जब तक संसद से वापस लिए गए. कृषि कानून पर मुहर नहीं लगेगी, तब तक हमारी मांग जारी रहेगी और इसी तरह से हम लोग देश में आंदोलन करते रहेंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP