ETV Bharat / state

'देश को मजबूत रखना है तो आपसी भाईचारा और मेल बढ़ाना होगा' - प्यामे इंसानियत ने दिया भाइचारे का संदेश

फारबिसगंज के डोरिया सोनापुर में पयामे इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां क्रिश्चियन, सिख, सनातन, इस्लाम और कबीर पंथ के जिम्मेदारों ने लोगों तक इंसानियत का संदेश पहुंचाया.

araria
कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 3:22 PM IST

अररियाः समाज में प्रेम, भाई चारा और मानवता का संदेश पहुंचाने को लेकर ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम ने एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. डोरिया सोनापुर में आयोजित इस सेमिनार में सभी धर्म के जिम्मेदारों ने हिस्सा लेकर लोगों के बीच इंसानियत का पैगाम पहुंचाया.

गांव और कस्बों में ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत
समाज और देश में फैल रहे द्वेष को समाप्त करने के लिए ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम सभी गांव और कस्बों में पहुंच रहा है. जहां लोगों को आपसी भाई चारे का संदेश दिया जा रहा है. उन्हें बताने की कोशिश की जा रही है कि आपसी भाईचारे के बिना समाज कमजोर हो जायेगा. इसीलिए समाज को मजबूत करें, इससे देश मजबूत होगा.

araria
कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग

सभी धर्मों के लोगों ने की शिरकत
इसी कड़ी फारबिसगंज अनुमंडल के डोरिया सोनापुर में एक पयामे इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां क्रिश्चियन, सिख, सनातन, इस्लाम और कबीर पंथ के जिम्मेदारों ने आकर लोगों तक इंसानियत का संदेश पहुंचाया. यहां लोगों को बताया गया कि देश को मजबूत रखना है तो आपसी भाईचारा और मेल बढ़ाना होगा, नहीं तो हमारा देश दुनिया में सबसे पिछड़ जाएगा.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 'मन की बात' में लिट्टी-चोखे को बताया लाजवाब, जान लीजिए इसे बनाने का देसी अंदाज

'आपदा की घड़ी में भी आते हैं लोगों के काम'
वहीं, अररिया शाखा के सचिव मौलाना मुस्वविर चतुर्वेदी ने इस फोरम के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाया. उन्होंने बताया कि हम लोग आपदा की घड़ी में भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. उन्हें भरपूर मदद करने की कोशिश भी करते हैं, यही इस पयामे इंसानियत फोरम का उद्देश्य भी है.

अररियाः समाज में प्रेम, भाई चारा और मानवता का संदेश पहुंचाने को लेकर ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम ने एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. डोरिया सोनापुर में आयोजित इस सेमिनार में सभी धर्म के जिम्मेदारों ने हिस्सा लेकर लोगों के बीच इंसानियत का पैगाम पहुंचाया.

गांव और कस्बों में ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत
समाज और देश में फैल रहे द्वेष को समाप्त करने के लिए ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम सभी गांव और कस्बों में पहुंच रहा है. जहां लोगों को आपसी भाई चारे का संदेश दिया जा रहा है. उन्हें बताने की कोशिश की जा रही है कि आपसी भाईचारे के बिना समाज कमजोर हो जायेगा. इसीलिए समाज को मजबूत करें, इससे देश मजबूत होगा.

araria
कॉन्फ्रेंस में मौजूद लोग

सभी धर्मों के लोगों ने की शिरकत
इसी कड़ी फारबिसगंज अनुमंडल के डोरिया सोनापुर में एक पयामे इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां क्रिश्चियन, सिख, सनातन, इस्लाम और कबीर पंथ के जिम्मेदारों ने आकर लोगों तक इंसानियत का संदेश पहुंचाया. यहां लोगों को बताया गया कि देश को मजबूत रखना है तो आपसी भाईचारा और मेल बढ़ाना होगा, नहीं तो हमारा देश दुनिया में सबसे पिछड़ जाएगा.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 'मन की बात' में लिट्टी-चोखे को बताया लाजवाब, जान लीजिए इसे बनाने का देसी अंदाज

'आपदा की घड़ी में भी आते हैं लोगों के काम'
वहीं, अररिया शाखा के सचिव मौलाना मुस्वविर चतुर्वेदी ने इस फोरम के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाया. उन्होंने बताया कि हम लोग आपदा की घड़ी में भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं. उन्हें भरपूर मदद करने की कोशिश भी करते हैं, यही इस पयामे इंसानियत फोरम का उद्देश्य भी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.