अररिया(फारबिसगंज): फारबिसगंज के वार्ड संख्या 8 सेहरा नगर में किराये के मकान में रह रहे एक युवक ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह एवं थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई.
पुलिस को छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बताया कि उनके शिक्षक ने घर से आने के बाद कमरे में अपने आप को बंद कर लिया था. बहुत देर तक कमरा नहीं खुलने पर दरवाजे के छेद से देखा तो सिर फंदे से लटका हुआ था.
ये भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी
छात्रावास चलाता था छोटू
घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मृतक का नाम छोटू कुमार मिश्र (17 वर्ष) था. जिले के कुर्साकांटा के सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के पलासमनी वार्ड संख्या 8 का रहने वाला था. वहीं पिता मजदूरी करते हैं. बताया कि 17 दिसंबर 2020 से आशुतोष छात्रावास के नाम से फारबिसगंज के सेहरा नगर किरकीचीया पंचायत वार्ड संख्या एक में छात्रावास चलाता था. वहीं इस बार इंटर की परीक्षा दी थी. बताया कि घटना की सूचना उन्हें छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों के द्वारा आसपास में रह रहे ग्रामीणों के माध्यम से प्राप्त हुआ.
शाम घर वापस आने की बात कही थी
भाई ने बताया कि रविवार को वह घर गया था और सोमवार की सुबह 10:00 बजे वह अपने घर से फारबिसगंज के लिए आया था. जहां से दो ढाई घंटे के बाद घर पर खबर मिली कि छोटू फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है. वहीं देर शाम मृतक के पिता दिनेश मिश्र व परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक के पिता ने बताया कि सुबह घर से निकलने के बाद 11 बजे उसके नम्बर पर फोन कर बात किया था. उसने शाम में वापस घर आने की बात करते हुए कहा कि आप मेहंदीपुर से बाल बनाकर आ जाओ. फिर दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उसके पुत्र ने आत्महत्या कर लिया है.
प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है मामला
मृतक के पिता ने बताया कि वह पांच भाई में सबसे छोटा था. मामले की जानकारी देते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं बताया जाता है कि मृतक के पैकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसकी जांच की जा रही है. मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.