अररिया: जिले में बाढ़ से पूर्व की तैयारी का जायजा पूर्णिया के कमिशनर ने अधिकारियों से ली. अररिया जिला सहित पूर्णिया प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई.
पढ़ें - कोरोना महामारी: 2 लाख से ज्यादा नए केस, 4,329 मौत
राहत सामग्रियों की दर निर्धारण
समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष से अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर और पुलिस अधीक्षक हृदयकांत इस बैठक से जुड़े. बैठक में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर जीआरस लिस्ट अद्यतन करने, राहत सामग्रियों का दर निर्धारण करने, लाभुकों की सूची का सत्यापन, नावों की उपलब्धता, तटबंध की सुरक्षा और मरम्मती, पेयजल और शौचालय की उपलब्धता पर चर्चा की गई.
जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता
इसके अलावा पशु चारा और जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, चिन्हित बाढ़ शरणस्थली की समीक्षा, पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता, उपलब्ध मोटर बोट, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष का नियमित रूप से संचालन आदि की गहन समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.