सहरसा/अररिया: बिहार चुनाव के अंतिम चरण के लिए विभिन्न राजनीतिक दल प्रचार तेज कर दी है. सहरसा और अररिया में सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने सरकार की कार्यो का काम गिनाया. साथ ही आगे की रणनीति से अवगत भी कराया.
सहरसा में सीएम नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को आगे बढ़ाया. हमने शिक्षा को बेहतर किया. लड़कियों को साइकिल योजना, पोशाक योजना और धन मुहैया कराया. बता दें कि इस बार मैट्रिक में लड़कों से कुछ अधिक लड़कियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इससे पता चलता है कि बिहार में लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि अस्पताल, शिक्षा, बिजली और पानी पर काम किया और आगे भी करते रहेंगे. आगे की रणनीति के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि आपके सहयोग से सरकार बनती है तो किसानों के लिए सिंचाई हर खेत में पहुंचाने का काम करेंगे. इसके अलावा गांव में सफाई पर ध्यान दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हर घर नल-जल योजना को भी पूरा करेंगे. किसानों के लिए नई टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे. जनसभा में रोजगार का भी जिक्र किया. बिहार के लोगों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा. इसके लिए हम काम करेंगे. उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार गुजेश्वर साह के पक्ष में लोगों से वोट मांगा.
तेजस्वी पर तंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागठबंधन के दस लाख नौकरी देने के वादे को चुनावी वादा बताया. उन्होंने कहा कि एक करोड़ युवाओं को भी नौकरी दे दी जाए लेकिन महागठबंधन के लोग बताएं की पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि अगर नौकरी दे दी भी जाए तो वेतन महीना दो महीना में नहीं बल्कि साल में एक दो बार ही मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब चुनावी वादे हैं इसलिए इससे दिग्भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार आप को भ्रष्टाचार मुक्त बिहार देगी और बचे कार्यों को पूरा करेंगे. इसलिए भारी मतों से हमारी प्रत्याशी को विजयी बनाएं ताकि दोबारा सरकार बने और विकास के गाड़ी तेज दौड़ पाए.