अररिया: शहर में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. जिससे शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. इस अभियान के तहत सबसे पहले सदर अस्पताल रोड में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही सड़क के दोनों और लगे फुटपाथ पर दुकानदारों को भी खाली करा दिया गया. अब सदर अस्पताल तक आने-जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी.
बड़ी समस्या उत्पन्न
नगर परिषद और जिला प्रशासन के पदाधिकारी मिलकर सफाई अभियान में जुट गए है. वहीं, इन फुटकर दुकानदारों के सामने भी बड़ी समस्या उत्पन हो गई है. अररिया शहर अतिक्रमण से मुक्त हो जाता है तो पूरा शहर स्वच्छ और सुंदर दिखेगा.
जाम की समस्या
अररिया सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण शहर में हमेशा जाम की समस्या रहती है. मरीजों को अस्पताल ले जाने में जाम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया की अभियान अभी लगातार चलेगा और शहर के हर अतिक्रमण को हटाया जाएगा.