अररिया: कोरोनाकाल में मानवीय संवेदना शून्य होती जा रही है. दरअसल दो दिन से शव के घर में पड़े रहने के कारण बदबू फैलने लगी. तब पुलिस और जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई. जानकारी होते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जेसीबी मशीन के साथ कर्मचारियों को भेज कर शव को उठवाया और फिर उसका अंतिम संस्कार करवाया.
यह भी पढ़ें- कोरोना का डर ले रहा जान, कोविड मरीजों में हार्ट अटैक की बन रहा बड़ी वजह
महिला की कोरोना से मौत
फारबिसगंज जुम्मन चौक निवासी कमल कुमार की पत्नी राधा देवी कोरोना से संक्रमित थी और घर में ही रहकर इलाज करा रही थीं. इसी क्रम में दो दिन पहले उनकी मौत हो गयी. इधर राधा देवी के पति कमल कुमार भी कोरोना से संक्रमित होने के कारण पत्नी के शव का अंतिम संस्कार कर पाने में लाचार थे. घर में कमल की चार बेटियां और एक छोटा सा बेटा है.
सांसद का बयान
अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और ध्वस्त हो रहे सामाजिक तानाबाना पर चिंता प्रकट की. उन्होंने दुख के इस बेला में आमलोगों से पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए सहयोग करने की अपील की.
'कोरोना पॉजेटिव के मौत पर संवेदनशील बने नहीं तो सामाजिक ताना बाना टूटेगा. जब अपने ही पॉजेटिव मरीज की मौत पर दूर रहेंगे तो दूसरों का क्या होगा. इससे डरें नहीं सुरक्षित होकर उसका मुकाबला करें'- प्रदीप कुमार सिंह, अररिया के भाजपा सांसद
दो दिन तक पड़ा रहा शव
बेटियों ने सामाजिक स्तर पर मां के अंतिम संस्कार के लिए गुहार भी लगायी, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर यूं ही शव को घर में पड़े रहने दिया. इस बीच दो दिन से शव के घर में पड़े रहने के कारण बदबू होने पर पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने जेसीबी मशीन के साथ कर्मचारियों को भेज कर शव को उठवाया और फिर उसका अंतिम संस्कार करवाया. नगर परिषद के कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर शव को किसी तरह उठाया.
यह भी पढ़ें- सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार
यह भी पढ़ें- वैशाली: लालगंज विस के पूर्व विधायक भरत प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन