ETV Bharat / state

कमाल का टैलेंट: बंद आखों से पढ़ते हैं.. रंग सूंघकर कलर बताते हैं बच्चे, देखें वीडियो - मिडब्रेन एक्टिवेशन

क्या बंद आंखों से सामान्य किताबों को पढ़ा जा सकता है? क्या बंद आंखों से रंग सूंघकर कलर बताया जा सकता है? आप सोच रहे होंगे ये नहीं हो सकता ! लेकिन ये सबकुछ हो सकता है अगर आपने मिडब्रेन एक्टिवेशन पद्धति (Midbrain Activation Technique) की ट्रेनिंग ली हो. अररिया के ट्रेंड बच्चे कुछ ऐसा ही कारनामा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मिडब्रेन एक्टिवेशन
मिडब्रेन एक्टिवेशन
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 5:04 PM IST

अररियाः आखें हमारी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग मानी जाती हैं. जरा सोचिये... अगर आप को दो आंखों के बजाए एक तीसरी आंख मिल जाए तो आपकी प्रतिभा का आलम क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है, अररिया के सिकटी प्रखंड के भड़भिड़ी गांव (Bhadbhid Village Of Sikta Block) में. जहां बच्चे हैरान करने वाले कारनामे दिखा रहे हैं. ये बच्चे आंखों पर मोटी पट्टी बांधकर फर्राटे से किसी किताब को सिर्फ महसूस कर पढ़ लेते हैं. इतना ही नहीं बंद आंखों से रंग भी पहचानते हैं और रुपये पर अंकित सीरियल नंबर भी बिना देखे बताते हैं. इन बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है.

ये भी पढ़ेंः पटना के दो छात्रों का कमाल: नींबू की रस से थर्माकोल को गलाकर बनाया स्लैब, छत से लेकर सड़क तक में हो सकता है यूज

दिमाग का तीसरा हिस्सा होता है एक्टिवः यह एक ऐसा फॉर्मूला है, जिससे दिमाग का तीसरा हिस्सा यानि मिडब्रेन काम करना शुरू कर देता है. इसमें मेडीटेशन और लगातार अभ्यास की जरूरत होती है. जिसके बाद कोई भी बिना देखे पढ़ भी सकता है और सब कुछ पहचान भी सकता है. यहां तक की कलर भी बिना देखे पहचाना जा सकता है. हालांकि इस कहानी पर यकीन कर पाना लोगों के लिए नामुमकिन था. लिहाजा इन बच्चों तक पहुंचकर और सही मायने में ऐसा यहां हो भी रहा है या नहीं, इसका पता लगाया गया.

मनोविज्ञान की एक खास पद्धतिः दरअसल ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि ये एक पद्धति है. जिसे मिडब्रेन एक्टिवेशन कहा जाता है. मनोविज्ञान की इस पद्धति के जरिए ही ये संभव हो पाता है. भड़भिड़ी गांव के एक युवक अनमोल यादव ने इसकी ट्रेनिंग जयपुर में ली और अब वो अपने गांव के बच्चों को इसके लिए ट्रेंड (Araria Children Training Mid Brain Activation) कर रहे हैं. इसी कोर्स के जरिये गांव के बच्चे ऐसा कर पाने में दक्ष होते जा रहे हैं. 2 सौ से अधिक बच्चे गांव में इसकी शिक्षा ले रहे हैं.

ट्रेनर अनमोल यादव बताते हैं- 'यह कोई जादू नहीं बल्कि शत प्रतिशत मनोविज्ञानी अभ्यास मात्र है. मिड ब्रेन में दो हिस्से होते हैं. बायां हिस्सा लौजिकल तो दाया हिस्सा क्रिएटिव होता है. मिड ब्रेन के दोनों हिस्सों को जब जोड़ दिया जाता है तो इसे मिडब्रेन एक्टिवेशन कहते हैं. इससे मेमोरीपॉवर, एकाग्रता, आत्मविश्वास, रचनात्मक शक्ति बढ़ती है और तनाव प्रबंधन में भी मदद मिलती है. इससे तंत्रिका कोशिका काफी एक्टिव हो जाती है. जिससे किसी भी चीज को बिना देखे महसूस किया जा सकता है'.

यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी का कमाल, बना दी कोरोना मरीज की जांच से लेकर देखभाल तक करने वाला रोबोट

वहीं, ट्रेनिंग ले रही छात्रा स्मिता कुमारी और अन्य बच्चों ने बताया कि अनमोल सर ने इसकी ट्रेनिंग दी है. जिसके बाद वो ये सब कर पा रहे हैं. इस पद्धति के सीखने के बाद वो लोग बिना देखे कुछ भी आसानी से पढ़ सकते हैं. बिना देखे रंग का पता लगाना, अधार कार्ड में अंकित नंबर पढ़ लेना और रुपये में अंकित सीरियल नंबर भी बड़ी आसानी से बता सकते हैं. अब पढ़ाई में भी ये लोग काफी कंसंट्रेट कर रह हैं.

जयपुर से मिडब्रेन एक्टिवेशन की ट्रेनिंग लेकर जब अनमोल यादव ने गांव में इसकी शुरुआत की तो लोग डरने लगे. ग्रामीणों ने इसे जादू-टोना बताया. लोग इसे भूतों और पागलों से जोड़कर देखने लगे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे गांव वाले भी इस वैज्ञानिक प्रयोग के महत्व को समझने लगे हैं. अब अभिभावक भी मानते हैं कि मनोविज्ञान के इस तरीके से असंभव को संभव किया जा सकता है. ये सारी चीजें एक सामान्य मनोविज्ञान है, जो विदेशों और अपने देश के चुनिंदे बड़े शहरों में सिखाई भी जा रही है. बिहार के सरकारी स्कूलों में अगर इसकी ट्रेनिंग दी जाए, तो बच्चों के मानसिक विकास और युवाओं में अवसाद निदान में क्रांति आ सकती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


अररियाः आखें हमारी शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग मानी जाती हैं. जरा सोचिये... अगर आप को दो आंखों के बजाए एक तीसरी आंख मिल जाए तो आपकी प्रतिभा का आलम क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है, अररिया के सिकटी प्रखंड के भड़भिड़ी गांव (Bhadbhid Village Of Sikta Block) में. जहां बच्चे हैरान करने वाले कारनामे दिखा रहे हैं. ये बच्चे आंखों पर मोटी पट्टी बांधकर फर्राटे से किसी किताब को सिर्फ महसूस कर पढ़ लेते हैं. इतना ही नहीं बंद आंखों से रंग भी पहचानते हैं और रुपये पर अंकित सीरियल नंबर भी बिना देखे बताते हैं. इन बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है.

ये भी पढ़ेंः पटना के दो छात्रों का कमाल: नींबू की रस से थर्माकोल को गलाकर बनाया स्लैब, छत से लेकर सड़क तक में हो सकता है यूज

दिमाग का तीसरा हिस्सा होता है एक्टिवः यह एक ऐसा फॉर्मूला है, जिससे दिमाग का तीसरा हिस्सा यानि मिडब्रेन काम करना शुरू कर देता है. इसमें मेडीटेशन और लगातार अभ्यास की जरूरत होती है. जिसके बाद कोई भी बिना देखे पढ़ भी सकता है और सब कुछ पहचान भी सकता है. यहां तक की कलर भी बिना देखे पहचाना जा सकता है. हालांकि इस कहानी पर यकीन कर पाना लोगों के लिए नामुमकिन था. लिहाजा इन बच्चों तक पहुंचकर और सही मायने में ऐसा यहां हो भी रहा है या नहीं, इसका पता लगाया गया.

मनोविज्ञान की एक खास पद्धतिः दरअसल ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि ये एक पद्धति है. जिसे मिडब्रेन एक्टिवेशन कहा जाता है. मनोविज्ञान की इस पद्धति के जरिए ही ये संभव हो पाता है. भड़भिड़ी गांव के एक युवक अनमोल यादव ने इसकी ट्रेनिंग जयपुर में ली और अब वो अपने गांव के बच्चों को इसके लिए ट्रेंड (Araria Children Training Mid Brain Activation) कर रहे हैं. इसी कोर्स के जरिये गांव के बच्चे ऐसा कर पाने में दक्ष होते जा रहे हैं. 2 सौ से अधिक बच्चे गांव में इसकी शिक्षा ले रहे हैं.

ट्रेनर अनमोल यादव बताते हैं- 'यह कोई जादू नहीं बल्कि शत प्रतिशत मनोविज्ञानी अभ्यास मात्र है. मिड ब्रेन में दो हिस्से होते हैं. बायां हिस्सा लौजिकल तो दाया हिस्सा क्रिएटिव होता है. मिड ब्रेन के दोनों हिस्सों को जब जोड़ दिया जाता है तो इसे मिडब्रेन एक्टिवेशन कहते हैं. इससे मेमोरीपॉवर, एकाग्रता, आत्मविश्वास, रचनात्मक शक्ति बढ़ती है और तनाव प्रबंधन में भी मदद मिलती है. इससे तंत्रिका कोशिका काफी एक्टिव हो जाती है. जिससे किसी भी चीज को बिना देखे महसूस किया जा सकता है'.

यह भी पढ़ें- बिहार की बेटी का कमाल, बना दी कोरोना मरीज की जांच से लेकर देखभाल तक करने वाला रोबोट

वहीं, ट्रेनिंग ले रही छात्रा स्मिता कुमारी और अन्य बच्चों ने बताया कि अनमोल सर ने इसकी ट्रेनिंग दी है. जिसके बाद वो ये सब कर पा रहे हैं. इस पद्धति के सीखने के बाद वो लोग बिना देखे कुछ भी आसानी से पढ़ सकते हैं. बिना देखे रंग का पता लगाना, अधार कार्ड में अंकित नंबर पढ़ लेना और रुपये में अंकित सीरियल नंबर भी बड़ी आसानी से बता सकते हैं. अब पढ़ाई में भी ये लोग काफी कंसंट्रेट कर रह हैं.

जयपुर से मिडब्रेन एक्टिवेशन की ट्रेनिंग लेकर जब अनमोल यादव ने गांव में इसकी शुरुआत की तो लोग डरने लगे. ग्रामीणों ने इसे जादू-टोना बताया. लोग इसे भूतों और पागलों से जोड़कर देखने लगे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे गांव वाले भी इस वैज्ञानिक प्रयोग के महत्व को समझने लगे हैं. अब अभिभावक भी मानते हैं कि मनोविज्ञान के इस तरीके से असंभव को संभव किया जा सकता है. ये सारी चीजें एक सामान्य मनोविज्ञान है, जो विदेशों और अपने देश के चुनिंदे बड़े शहरों में सिखाई भी जा रही है. बिहार के सरकारी स्कूलों में अगर इसकी ट्रेनिंग दी जाए, तो बच्चों के मानसिक विकास और युवाओं में अवसाद निदान में क्रांति आ सकती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.