अररिया: जिले में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर सात नवंबर को मतदान करने की अपील की गई.
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी सजगता से जुट गया है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर नए-नए कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकला गया. यह कैंडल मार्च चांदनी चौक से होते हुए काली मंदिर तक जाकर समाप्त हो गया.
स्वीप के तहत कई कार्यक्रम
इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्वीप के तहत कई कार्यक्रम जिले में आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं सात नवंबर को बूथ तक पहुंचकर मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.