अररिया: पीड़ित वर पक्ष के चाचा रामानंद विश्वास ने महलगांव थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल पूर्णियां जिले के तरौना गांव थाना जलालगढ़ से गुरुवार की रात को एक बारात जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी क्षेत्र स्थित पचैली गांव आई थी. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बाराती बाहर पटाखा छोड़ रहे थे. इस दौरान लड़की पक्ष और बारातियों के बीच पटाखा फोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई.
पढ़ें- Banka News: बांका में वरमाला के दौरान दूल्हा बेहोश, बाराती बने बंधक..समझौते के बाद हुई शादी
दूल्हा सहित चार लोगों की बंधक बनाकर पिटाई: कुछ लोगों ने विवाद को सुलझाने की भी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. इसी दैरान वधु पक्ष के 10-15 लोग जबरन गाली गलौज करने लगे ओर मारपीट करना शरू कर दिया. साथ ही हथियार का भय दिखाकर दुल्हन को देने के लिए लाए गए जेवर 20 भरी चांदी एक भरी सोना छीन लिया. साथ ही बाराती गाड़ी से दूल्हा अविनेश कुमार विश्वास के साथ और चार लोगों को उठा कर ले गए. फिर इन चारों की बांधकर पिटाई की गई. दूल्हे के साथ उसके चार रिश्तेदारों कि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
4 नामजद और 15 को बनाया गया आरोपी: वधु पक्ष के द्वारा दूल्हा अविनेश कुमार विश्वास, चमन लाल विश्वास, नीलेश कुमार विश्वास रधानन्द विश्वास को बारात की गाड़ी में बिठाकर अज्ञात जगह पर लेजाकर बांस में बांधकर पिटाई की गई. तभी वहां से दूल्हा के पिता चमनलाल विश्वास ने किसी तरह से अपने भाई रामानंद विश्वास को फोन से पूरी घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही रामानंद विश्वास ने महलगांव ओपी में लिखत आवेदन देकर सभी को छुड़ाने की गुहार लगाई.
लूट लिया गया सारा सामान और गहना: आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि बारात पूर्णियां जिले के तरौना थाना जलालगढ़ से महलगांव ओपी क्षेत्र के पचैली गांव गई थी. विवाह के मुहूर्त पर पटाखा फोड़ने को लेकर वर और वधु पक्ष में विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. आगे उल्लेख किया है कि फायरिंग करते हुए दुल्हन के जेवर और पॉकेट से 50 हजार छीनकर बारात की गाड़ी में बिठाकर उक्त चारों को अगुआ कर किसी अज्ञात जगह पर लेकर चले गए. इस घटना में दीपक कुमार, पिंकेश कुमार, सुबोध विश्वास, तीनो बुरेल निवासी हैं, जिनके साथ पप्पू कुमार व अन्य 10-15 लोग शामिल हैं. महलगांव ओपी में आवेदन देकर गाड़ी सहित सभी लोगो को बरामद कर शादी सम्पन्न कराने की गुहार लगाई.
सभी को बरामद कर लिया गया है : महलगांव ओपी अध्यक्ष गुलाम शहबाज ने बताया कि जैसे ही रामानंद विश्वास द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ, इसको लेकर तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई. दूल्हा और उनके रिश्तेदारों की बरामदगी को लेकर छापामारी शुरू कर दी गई और बिना देर किए चारों को बरामद कर लिया गया है.
"फिलहाल सभी सुरक्षित हैं. छोटे से मामले में बात बढ़ गई थी. इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी."- गुलाम शहबाज, महलगांव ओपी अध्यक्ष