अररियाः जिले में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह खेल जिले के सभी नौ प्रखंडों में किया गया है. जिसमें सभी प्रकार के खेल खेले जाएंगे. इस खेलकूद प्रतियोगिता में सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
जिले में प्रशासन के सौजन्य से नेता जी सुभाष स्टेडियम में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल पदाधिकारी शम्भू कुमार ने किया. इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 9 प्रखंडों में स्कूल के छात्र और छात्राएं शामिल होंगे. वहीं, खेल शुरू होने से पहले जिला खेल पदाधिकारी ने बच्चों से हाथ मिलाकर, नाम, स्कूल और पता पूछा. साथ ही बच्चों को मुबारकबाद भी दिया.
बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा
शम्भू कुमार ने बताया कि इसके जरिए बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा. साथ ही जो प्रतिभागी जिस खेल में रुचि रखते हैं और जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा. उसे जिलास्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा. फिर उसे राज्य और नेशनल स्तर पर भी खिलाड़ी बनाया जाएगा.