अररिया: जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहर के मुख्य चौराहा चांदनी चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया. साथ ही पाकिस्तान के पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी
बता दें कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले पर भारत के लोगों में काफी आक्रोश नजर आ रहा है. इसी को लेकर अररिया के चांदनी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले का दहन किया और ननकाना साहिब में हुए हमले की निंदा की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि अपने गलतियों को सुधारे. साथ ही भविष्य में ऐसी गलतियां न करने की बात कही.
पूरे देश में हैं आक्रोश
प्रदर्शन के मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा ने बताया कि पाकिस्तान के इस कायराना हरकत को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम इसकी निंदा करते हैं. आगे अगर स्थिति यही रहेगी तो हमारा विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. पाकिस्तान के इस नापाक हरकत से पूरे देश में आक्रोश पनपता जा रहा है. हर तरफ इसकी घोर निंदा की जा रही है.