ETV Bharat / state

राफेल पर राहुल गांधी के खिलाफ फूटा BJP का गुस्सा, माफी की मांग को लेकर पुतला फूंका

राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. तमाम जगहों पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ पार्टी ने प्रदर्शन किया. साथ ही माफी की मांग की है.

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 5:30 PM IST

अररिया/गोपालगंज: बीजेपी ने देशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. पार्टी का कहना है कि राफेल के मुद्दे पर जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया है, उससे कांग्रेस और राहुल गांधी बेनकाब हो चुके हैं. लिहाजा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.


अररिया और गोपालगंज में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. तमाम लोगों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. पार्टी का आरोप है कि राहुल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की. ऐसे में अब जब कोर्ट का फैसला आ चुका है तो उन्हें देश से अपनी गलती के लिए मांफी मांगनी होगी.

BJP
अररिया में राहुल का पुतला फूंकते बीजेपी कार्यकर्ता


अररिया में प्रदीप सिंह की अगुवाई में फूटा आक्रोश
अररिया में स्थानीय बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान राहुल का पुतला भी फूंका गया.

Pradeep Kumar Singh
बयान देते बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह


राहुल माफी मांगें-प्रदीप
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे साफ हो गया है कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बेदाग. ऐसे में झूठी बातें करने वाले राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन


गोपालगंज में भी बीजेपी का गुस्सा
गोपालगंज में भी बीजेपी जिला इकाई ने राफेल मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. नेताओं ने अपनी मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया.

Ram Pravesh Singh
बयान देते बीजेपी नेता राम प्रवेश सिंह


कांग्रेस और राहुल बेनकाब- राम प्रवेश
इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राम प्रवेश सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से फिर साफ हो गया कि प्रधानमंत्री चोर नहीं, प्योर हैं. लिहाजा जबकि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और देश से से माफी मांगनी चाहिए.

अररिया/गोपालगंज: बीजेपी ने देशभर में कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. पार्टी का कहना है कि राफेल के मुद्दे पर जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय सुनाया है, उससे कांग्रेस और राहुल गांधी बेनकाब हो चुके हैं. लिहाजा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.


अररिया और गोपालगंज में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. तमाम लोगों ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका. पार्टी का आरोप है कि राहुल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की. ऐसे में अब जब कोर्ट का फैसला आ चुका है तो उन्हें देश से अपनी गलती के लिए मांफी मांगनी होगी.

BJP
अररिया में राहुल का पुतला फूंकते बीजेपी कार्यकर्ता


अररिया में प्रदीप सिंह की अगुवाई में फूटा आक्रोश
अररिया में स्थानीय बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोला. इस दौरान राहुल का पुतला भी फूंका गया.

Pradeep Kumar Singh
बयान देते बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह


राहुल माफी मांगें-प्रदीप
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे साफ हो गया है कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बेदाग. ऐसे में झूठी बातें करने वाले राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन


गोपालगंज में भी बीजेपी का गुस्सा
गोपालगंज में भी बीजेपी जिला इकाई ने राफेल मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. नेताओं ने अपनी मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन किया.

Ram Pravesh Singh
बयान देते बीजेपी नेता राम प्रवेश सिंह


कांग्रेस और राहुल बेनकाब- राम प्रवेश
इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राम प्रवेश सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से फिर साफ हो गया कि प्रधानमंत्री चोर नहीं, प्योर हैं. लिहाजा जबकि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री और देश से से माफी मांगनी चाहिए.

Intro:गोपालगंज भाजपा जिला इकाई ने राफेल मुद्दे पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसला आने के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेसी नेताओं से प्रधानमंत्री से माफी मांगने की मांग की गई । जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पूर्व मंत्री राम प्रवेश सिंह एवं पार्षद आदित्य नारायण पांडे के नेतृत्व में कार्य कर्ताओं ने रैली निकालकर पूरे गोपालगंज शहर में राहुल गांधी एवं कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा राहुल गांधी का पुतला दहन भी किया। उनका कहना था कि अब जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है कि प्रधानमंत्री चोर नहीं प्योर है तो राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी सहित कांग्रेसी नेताओं को प्रधानमंत्री से माफी मांगना चाहिए। क्योंकि जबसे राफेल डील हुई है तब से कांग्रेसी एवं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चोर कहा था अब जबकि सर्वोच्च न्यायालय ने क्लीन चिट दे दिया है तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री से माफी मांगनी चाहिए।Body:माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राफेल डील को क्लीन चिट दिए जाने के बाद से फिर से एक बार फिर राफेल पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है । 23 सितंबर 2016 में हुए इस डील के बाद से लगातार पक्ष एवं विपक्ष द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा है । और आज फिर से फैसला आने के बाद यह मुद्दा गरमा गया है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं द्वारा इस फैसले के बाद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जा रही है । वही आज गोपालगंज भाजपा ईकाई ने राहुल गांधी से माफी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई तथा कांग्रेस के नेताओं के विरोध में नारे भी लगाए गए ।भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पूर्व मंत्री राम प्रवेश सिंह तथा पार्षद आदित्य नारायण पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर राहुल गांधी से एवं सोनिया गांधी से राफेल मुद्दे पर माफी मांगने की मांग की गई तथा राहुल गांधी का पुतला भी दहन किया गया। पूर्व मंत्री भाजपा के राम प्रवेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने माननीय प्रधानमंत्री को चोर कहा था और आज जब न्यायालय का फैसला आ गया है और फिर अदालत ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री चोर नहीं प्योर हैं तो राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी नेताओं को प्रधानमंत्री से माफी मांगनी होगी।

बाईट -- पूर्ब मंत्री राम प्रवेश सिंह (भाजपा)Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.