अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस और लोगों के बीच उस समय झड़प हो गयी, जब एक नशा कारोबारी को हिरासत में लेकर पुलिस थाने जा रही थी. लोगों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर गिरफ्तार नशा कारोबारी को छुड़वा (Attack on Police During Raid In Araria) लिया. ये घटना फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड संख्या छह की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने छापा मारकर नशा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन स्थानीय लोगों की भीड़ ने नशा कारोबारी के पक्ष में आकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, BDO सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी
पुलिस ने चार उपद्रवियों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फारबिसगंज एसडीपीओ शुभांक मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरिपुर वार्ड संख्या छह में आरोपी मो.फिरोज अवैध नशे का कारोबार करता है. जिसके बाद टीम ने छापेमारी कर आरोपी को सबूत के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब आरोपी को पुलिस थाने लेकर आ रही थी. इसी दौरान लोगों की भीड़ ने हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया.
यह भी पढ़ें: कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा
घटनास्थल पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल: उन्होंने आगे बताया कि आरोपी कफ सीरप का अवैध कारोबार करता है. आरोपी के पास से प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ है. इधर, पुलिस टीम पर हमला होने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी. मौके पर सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सुमन और टाइगर मोबाइल दस्ते के जवान मौजूद हैं.