ETV Bharat / state

अररिया पुलिस ने एक घंटे के अंदर लूट कांड का किया खुलासा, पिकअप वैन के साथ सामान बरामद - अररिया में पिकअप वाहन लूट का खुलासा

अररिया में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार तीन बदमाश एक पिकअप वाहन के ड्राइव के साथ मारपीट कर गाड़ी लेकर फरार (Pickup Robbery In Araria) हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे के भीतर लूटे गये पिकअप वाहन को बरामद कर लिया. पुलिस ने लूट के सामान के साथ दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

अररिया में लूट कांड का खुसाला
अररिया में लूट कांड का खुसाला
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 8:47 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में लूट कांड का खुलासा (Araria Police Disclosed Robbery Case) हुआ है. गुरुवार की सुबह भागलपुर से किशनगंज जा रही एक पिकअप वैन को अपराधियों ने अररिया में एनएच 327 ई से लूट लिया और फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद जोकीहाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वैन को लूट के सामान के साथ एक घंटे के अंदर बरामद कर लिया. वहीं दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

पिकअप वैन के ड्राइवर नरसिंह कुमार ने बताया कि गाड़ी पर सरसों का तेल और पेंट लदा हुआ था. जिसे लेकर वह भागलपुर से किशनगंज जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. ड्राइवर ने बताया कि जाम होने के कारण वो गाड़ी रोक कर खड़ा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगे पिकअप के पास पहुंचे और उसे घेरकर खड़े हो गये. जिसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर से पूछा कि गाड़ी में क्या लदा हुआ है, खोल कर दिखाओ. ड्राइवर ने बताया कि उनलोगों से परिचय पूछा तो तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे.

ड्राइवर के मुताबिक तीनों बदमाशों ने गाड़ी के अंदर डैशबोर्ड की तलाशी ली और उसका मोबाइल और नगदी छीन कर वाहन से उतार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए. जिसके बाद ड्राइवर लोगों से पूछ कर जोकीहाट की ओर जा ही रहा था कि इसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी नजर आई. जिसे रोककर उसने सूचना दी. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को थाना जाने की सलाह दी और पिकअप वैन को ढूंढने निकल गई.

ड्राइवर ने बताया कि इसी दौरान उसने वाहन मालिक को सूचना दी. इधर गाड़ी में लगे जीपीएस के माध्यम से पता चला कि पिकअप वैन जोकीहाट के बगड़हरा गांव में है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीपीएस लोकेशन वाली जगह पर छापा मारा और वहां से वैन को बरामद किया. वहीं घर की तलाशी लेने पर लूटे गये सामान भी बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लूट की घटना का कुछ मिनटों में उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन लूट की घटना सुबह करीब चार बजे के करीब की है. बोरिया डायवर्शन पर बाइक सवार अपराधियों ने चाकू की नोक पर चालक से नगदी और मोबाइल छीन लिया और इसके बाद सामान लदे पिकअप वैन को लूट लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीपीएस की मदद से लूटे गये वाहन को बगडहरा के मोईद के दरवाजे से और घर के अंदर से सारा बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें वार्ड नंबर 7 बगड़हरा निवासी वसीम और मरगूब जो बगड़हरा वार्ड नंबर 6 का रहनेवाला है, वो शामिल है.

ये भी पढ़ें-पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

अररिया: बिहार के अररिया में लूट कांड का खुलासा (Araria Police Disclosed Robbery Case) हुआ है. गुरुवार की सुबह भागलपुर से किशनगंज जा रही एक पिकअप वैन को अपराधियों ने अररिया में एनएच 327 ई से लूट लिया और फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद जोकीहाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वैन को लूट के सामान के साथ एक घंटे के अंदर बरामद कर लिया. वहीं दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, 4 गिरफ्तार

पिकअप वैन के ड्राइवर नरसिंह कुमार ने बताया कि गाड़ी पर सरसों का तेल और पेंट लदा हुआ था. जिसे लेकर वह भागलपुर से किशनगंज जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. ड्राइवर ने बताया कि जाम होने के कारण वो गाड़ी रोक कर खड़ा था. तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगे पिकअप के पास पहुंचे और उसे घेरकर खड़े हो गये. जिसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर से पूछा कि गाड़ी में क्या लदा हुआ है, खोल कर दिखाओ. ड्राइवर ने बताया कि उनलोगों से परिचय पूछा तो तीनों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे.

ड्राइवर के मुताबिक तीनों बदमाशों ने गाड़ी के अंदर डैशबोर्ड की तलाशी ली और उसका मोबाइल और नगदी छीन कर वाहन से उतार दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए. जिसके बाद ड्राइवर लोगों से पूछ कर जोकीहाट की ओर जा ही रहा था कि इसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी नजर आई. जिसे रोककर उसने सूचना दी. गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को थाना जाने की सलाह दी और पिकअप वैन को ढूंढने निकल गई.

ड्राइवर ने बताया कि इसी दौरान उसने वाहन मालिक को सूचना दी. इधर गाड़ी में लगे जीपीएस के माध्यम से पता चला कि पिकअप वैन जोकीहाट के बगड़हरा गांव में है. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीपीएस लोकेशन वाली जगह पर छापा मारा और वहां से वैन को बरामद किया. वहीं घर की तलाशी लेने पर लूटे गये सामान भी बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लूट की घटना का कुछ मिनटों में उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिकअप वैन लूट की घटना सुबह करीब चार बजे के करीब की है. बोरिया डायवर्शन पर बाइक सवार अपराधियों ने चाकू की नोक पर चालक से नगदी और मोबाइल छीन लिया और इसके बाद सामान लदे पिकअप वैन को लूट लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जीपीएस की मदद से लूटे गये वाहन को बगडहरा के मोईद के दरवाजे से और घर के अंदर से सारा बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें वार्ड नंबर 7 बगड़हरा निवासी वसीम और मरगूब जो बगड़हरा वार्ड नंबर 6 का रहनेवाला है, वो शामिल है.

ये भी पढ़ें-पटना में लूटकांड गिरोह का पर्दाफाश, हथियार और 14 हजार कैश के साथ एक गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.