अररिया: दीपावली के अवसर पर अररिया सांसद ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के बीच अपने आवास पर सीधा संवाद कर योजना के संबंध में जागरूक किया और दीपावली की शुभकामनाएं देकर उनके बीच मिठाइयां बांटी.
सालाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा
गौरतलब है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू किया गया है. योजना के माध्यम से मध्यमवर्ग के ग्रामीण और शहरी गरीब उपेक्षित परिवारों के लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही योजना के तहत परिवारों को सालाना पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा मिल पाएगा. जिससे वह असाध्य रोगों का भी इलाज बड़े से बड़े अस्पतालों में जाकर करा पाएंगे.
लाभार्थियों के बीच बांटी मिठाइयां
योजना की जानकारी देने के लिए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने आवास पर लाभार्थियों के बीच सीधा संवाद किया और उन्हें इस योजना की विस्तृत जानकारी दी. जानकारी देते हुए उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि यह ना सोचें कि गरीबी के कारण वह इलाज नहीं करा पाएंगे. साथ ही सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर दीपावली के मौके पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन सभी एमपी अपने आवास पर कर रहे हैं. मौके पर उन्होंने दीपावली की शुभकामनाओं के साथ ही लाभार्थियों के बीच मिठाइयां भी बांटी.
जिले में 60-80 हजार लाभार्थी
बता दें कि पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों को सालाना पांच लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिल रहा है. हालांकि, अररिया जिले में मात्र 60 से 80 हजार लोगों का ही स्वास्थ्य बीमा कार्ड अभी तक बन पाया है.