अररिया: बिहार के अररिया जिला मुख्यालय स्थित परमान सभागार में मोहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी थानाअध्यक्षों के साथ सभी अंचल अधिकारी, वार्ड पार्षद, जिला परिषद सदस्य, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, बिजली विभाग, सड़क विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. आला पदाधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ेंः Muharram 2023: मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, SDO और SDPO ने की यह अपील...
बिजली विभाग को विशेष निर्देशः डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसपी अशोक कुमार सिंह, अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर, फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएफओ मेघा यादव, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह आदि मौजूद थे. डीएम ने कहा कि बिजली विभाग को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इस मौके पर ताजिया निकाला जाता है और ऊंचा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
"सभी विभाग अपने दायित्व को समझकर कार्य करें. वन विभाग सड़क किनारे के पेड़ों की टहनियों को व्यवस्थित करें. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शहर से अतिक्रमण हटाने का इंतजाम करें. उत्पाद विभाग जहां देसी शराब बनती है उन जगहों पर जाकर विशेष रुप से निगरानी रखें. शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है."- इनायत खान, डीएम
सड़क की मरम्मत कराने का निर्देशः सड़क विभाग के अधिकारियों को भी बताया गया कि जिस इलाके में मोहर्रम का अखाड़ा निकलता है उन जगहों पर सड़क मरम्मत करायी जाए. थाना अध्यक्षों से इस बात को लेकर विशेष चर्चा की गई कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में अखाड़ा कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित रखें. किसी तरह का हुड़दंग ना हो. अगर घटना घटती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले का निपटारा करें.
पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांगः बैठक में आए समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से अखाड़ा वाले दिन सड़कों की सफाई कराने की मांग की. कहा कि पुलिस की गश्त होने से सब कुछ नियंत्रण में रहेगा. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मासूम रजा ने पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि शहर में युवा नशे का शिकार हो रहे हैं और इससे हुड़दंग की संभावना बन जाती है. इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि कि जहां भी सड़क किनारे धार्मिक झंडा लगाने के समय तनाव उत्पन्न हो जाता है, इसलिए इसको भी देखने की जरूरत है.