अररिया: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board Matric Examination) का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में इस बार अररिया जिला के छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिसमें फारबिसगंज स्थित कोठीहाट निवासी अखिलेश शर्मा की पुत्री आराधना कुमारी शर्मा 450 अंक लाकर टॉपर (Aradhana Kumari became district topper) रही. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा
इन छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में जिले के शहरी और ग्रामीण छात्रों का लगभग एक जैसा प्रदर्शन रहा. छुआपट्टी निवासी राशिद अख्तर की पुत्री मरियम इना को 424 अंक प्राप्त हुए. इसके अलावा अम्हारा बलुहा निवासी मोहम्मद सैफुद्दीन के पुत्र मोहम्मद करीमुल्ला को 414 अंक, रामपुर निवासी मोहम्मद अजीमुद्दीन के पुत्र आसिफ अजीम को 402 प्राप्त हुए.
लड़कियों ने मारी बाजी: बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022 का कुल पास प्रतिशत 79.88% रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए इसे रिकॉर्ड समय में जारी करने वाला बताया है. इस साल बिहार में 4 लाख 24 हजार 597 परीक्षार्थियों को फर्स्ट डिवीजन प्राप्त हुआ है. जबकि, 5 लाख 10 हजार 411 स्टूडेंट्स को सेकेंड डिवीजन और 3 लाख 47 हजार स्टूडेंड्स थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल भी लड़कियां टॉपर लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं.
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद की रामायणी राय बनीं मैट्रिक में बिहार टॉपर, बनना चाहती है पत्रकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP