अररिया: अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आह्वान पर अररिया कमिटी ने गेहूं की खरीद को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी जयप्रकाश नगर, अररिया और गीदरिया, अररिया आरएस में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर न्युतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की मांग की. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्रदर्शन किया गया.
झूठ बोलती है सरकार
वार्ड पार्षद रंजीत पासवान ने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से फसल खरीद की बात करती है लेकिन नाम मात्र की खरीद कर सरकार पीछे हट जाती है. ऐसे में आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आह्वान पर जन जागरण शक्ति संगठन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई (माले) और कई अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा
लॉकडाउन लगने से मजदूर और किसान होते हैं परेशान
सीपीआई के जिला सचिव मंत्री डॉ. एसआर झा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूरों और किसानों की हालत खराब हो रही है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह किसानों से गेहूं की खरीद करें और सभी को अगले 6 महीने तक के लिए मुफ्त में 5 किलो अधिक प्रति व्यक्ति अनाज दें.
सीपीएम के राम विनय राय ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपने सारे संसाधन को लगा कर कोरोना बीमारी से लड़े और अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करें.