अररिया: लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश किए जाने पर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने जिले में जमकर विरोध किया. साथ ही गृह मंत्री का पुतला भी दहन किया. बता दें कि सोमवार की दोपहर नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पेश कर दिया गया. इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.
गृहमंत्री का किया पुतला दहन
एआईएमआईएम के कार्यकर्ता जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए चांदनी चौक पहुंचे. पुतला दहन कार्यक्रम में एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
'भटकाने का काम कर रही सरकार'
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष राशिद अनवर ने बताया कि सरकार लोगों को भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएबी, एनआरसी जैसे मुद्दे को सामने लाकर लोगों को उलझाने का काम किया जा रहा है, जबकि देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बलात्कार जैसी घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, इस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.