अररिया: रानीगंज में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. घटना की पुष्टि रानीगंज थाना अध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने की है. बता दें रानीगंज थाना क्षेत्र कोठी हाट में एक महिला ने जमीन पर मिट्टी काटने के विवाद में पति, देवर, सास और ससुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी.
मिट्टी काटने को लेकर विवाद
पीड़ित महिला सोनम देवी ने आवेदन में बताया है कि 15 सितम्बर को मिट्टी काटने को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. उसी दिन दो बजे रात में देवर लड्डू राजवाड़, सास हिनवा देवी, ससुर रामानंद राजवाड़ और पति विकास राजवाड़ गाली-गलौज करते हुए मेरे घर में घुस आये थे. सभी कोठी हाट वार्ड संख्या 19 निवासी हैं.
सिर पर किया प्रहार
सोनम देवी ने बताया कि मना करने पर विकास राजवाड़ ने अपने हाथ में लिए दबिया से मेरे सिर पर प्रहार किया. जिससे मेरा सिर कट गया. महिला ने बताया कि जान से मारने की नीयत से सभी लोग खिंचकर धान के खेत ले जा रहे थे. तब तक मेरे बेटे ने हल्ला किया तो, गांव के लोग आ गये. उन्होंने मेरा बीच-बचाव किया.
अस्पताल से हुआ फरार
पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी लड्डू राजवाड़ को गिरफ्तार किया था. उसकी न्यायालय में पेशी से पहले सदर अस्पताल कोरोना जांच के लिए लाया गया था. जहां से लड्डू राजवाड़ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
घटना की पुष्टि करते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अभियुक्त के भागने की सूचना सही है. कोरोना संक्रमण का लाभ उठाकर अभियुक्त भागा है. जांच के लिए सदर अस्पताल लड्डू राजवाड़ को लाया गया था. वहां से उसे न्यायालय में पेश किया जाना था. तभी भीड़ का फायदा उठाकर वो फरार हो गया है. भागे अभियुक्त को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. जल्द उसको पकड़ने में पुलिस कामयाब हो जाएगी.