ETV Bharat / state

अररिया : पोखर की खुदाई में 8 KG सोना-चांदी बरामद, अंजान है पुरातत्व विभाग

फारबिसगंज के रानी पोखर में चांदी मिलने से इलाके में सनसनी है. वहीं, संवेदक और पूर्व मुखिया के भाई पर इसे मिलीभगत से निकालने का आरोप है.

फारबिसगंज
फारबिसगंज
author img

By

Published : May 19, 2020, 11:12 PM IST

अररिया: जिले के ऐतिहासिक रानी पोखर में 8 किलो चांदी मिली है. इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में कौतूहल मच गया है. जल जीवन हरियाली के तहत पोखर सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान यह हाथ लगी.

सखुआ के जाट को उखाड़ा गया
सखुआ के जाट को उखाड़ा गया

ढाई सौ साल पुराना है पोखर

ढाई सौ साल पुराना ऐतिहासिक रानी पोखर फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम में स्थित है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इसके संरक्षण और सुंदरीकरण के लए टेंडर द्वारा कार्य भी प्रगति पर है. इसी दौरान कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों ने रात के दो बजे पोखर के बीच मे गड़े हुए सखुआ के जाट को उखाड़ा गया, जिसमें से भारी मात्रा मे सोना-चांदी प्राप्त होने की सूचना मिली है.

चांदी बरामद
चांदी बरामद

संवेदक और दबंगों की मिलीभगत

लोगों का सवाल है कि रात के अंधेरे में ही इस काम को क्यों अंजाम दिया गया? संवेदक और स्थानीय युवकों की मिलीभगत और साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. 18 मई को सुबह लोगों ने जब पोखर का मंजर देखा तो सभी हैरान रह गए. यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई. भारी मात्रा मे सोना-चांदी की चोरी होने की चर्चाओं से इलाके मे सनसनी फैल गई. 19 मई को दो चार गांव के लोगों ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एक सामाजिक पंचायत पोखर के बगल में ही बुलाई. काफी जद्दोजहद के बाद 7 किलो 8 सौ ग्राम चांदी बरामद करवाई गई, लेकिन सूत्रों की मानें तो बड़ी मात्रा में कीमती धातु संवेदक और युवकों ने गायब कर दी है. यह एक जघन्य अपराध है.

6 फीट से ज्यादा खुदाई के लिए लेनी होती है परमिशन

वहीं दूसरी ओर प्रकृति प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने बताया कि यह पोखर ढाई सौ साल से भी पहले का है ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इसकी खुदाई और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था, लेकिन यह बड़ी शर्म और दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इसकी संपत्ति को हाथ लगाया. उन्होंने कहा कि 6 फीट से ज्यादा की खुदाई के लिए सिंचाई या पुरातात्विक विभाग से इसकी अनुमति लेनी होती है. बिना किसी परमिशन के इस काम को अंजाम दिया गया. उन्होंने पुरातत्व विभाग के साथ जिला पदाधिकारी से संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.

बताया जा रहा है कि कीमती धातु की बरामदगी में औराही पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील मंडल के भाई व वर्तमान मुखिया सपना देवी के देवर का हाथ है. वहीं संवेदक से अभी कुछ बरामद नहीं किया जा सका है. उसके पास भी भरपूर मात्रा में सोना-चांदी होने की खबर है.

अररिया: जिले के ऐतिहासिक रानी पोखर में 8 किलो चांदी मिली है. इस खबर के साथ ही पूरे इलाके में कौतूहल मच गया है. जल जीवन हरियाली के तहत पोखर सौंदर्यीकरण के कार्य के दौरान यह हाथ लगी.

सखुआ के जाट को उखाड़ा गया
सखुआ के जाट को उखाड़ा गया

ढाई सौ साल पुराना है पोखर

ढाई सौ साल पुराना ऐतिहासिक रानी पोखर फारबिसगंज प्रखंड के औराही पश्चिम में स्थित है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इसके संरक्षण और सुंदरीकरण के लए टेंडर द्वारा कार्य भी प्रगति पर है. इसी दौरान कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों ने रात के दो बजे पोखर के बीच मे गड़े हुए सखुआ के जाट को उखाड़ा गया, जिसमें से भारी मात्रा मे सोना-चांदी प्राप्त होने की सूचना मिली है.

चांदी बरामद
चांदी बरामद

संवेदक और दबंगों की मिलीभगत

लोगों का सवाल है कि रात के अंधेरे में ही इस काम को क्यों अंजाम दिया गया? संवेदक और स्थानीय युवकों की मिलीभगत और साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है. 18 मई को सुबह लोगों ने जब पोखर का मंजर देखा तो सभी हैरान रह गए. यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई. भारी मात्रा मे सोना-चांदी की चोरी होने की चर्चाओं से इलाके मे सनसनी फैल गई. 19 मई को दो चार गांव के लोगों ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एक सामाजिक पंचायत पोखर के बगल में ही बुलाई. काफी जद्दोजहद के बाद 7 किलो 8 सौ ग्राम चांदी बरामद करवाई गई, लेकिन सूत्रों की मानें तो बड़ी मात्रा में कीमती धातु संवेदक और युवकों ने गायब कर दी है. यह एक जघन्य अपराध है.

6 फीट से ज्यादा खुदाई के लिए लेनी होती है परमिशन

वहीं दूसरी ओर प्रकृति प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता दक्षिणेश्वर प्रसाद राय पप्पू ने बताया कि यह पोखर ढाई सौ साल से भी पहले का है ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत इसकी खुदाई और सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था, लेकिन यह बड़ी शर्म और दुर्भाग्य की बात है कि कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए इसकी संपत्ति को हाथ लगाया. उन्होंने कहा कि 6 फीट से ज्यादा की खुदाई के लिए सिंचाई या पुरातात्विक विभाग से इसकी अनुमति लेनी होती है. बिना किसी परमिशन के इस काम को अंजाम दिया गया. उन्होंने पुरातत्व विभाग के साथ जिला पदाधिकारी से संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की.

बताया जा रहा है कि कीमती धातु की बरामदगी में औराही पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील मंडल के भाई व वर्तमान मुखिया सपना देवी के देवर का हाथ है. वहीं संवेदक से अभी कुछ बरामद नहीं किया जा सका है. उसके पास भी भरपूर मात्रा में सोना-चांदी होने की खबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.