ETV Bharat / state

बिहार के कई जिलों में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत

बिहार में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है. बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत किशनपुर गांव में तीज पर्व को लेकर नहाने गई एक किशोरी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है.

5 people died
5 people died
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 4:24 AM IST

अररिया: बिहार के कई जिलों में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. अररिया में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. यह घटना रामपुर पूर्वी पंचायत के बुधेश्वरी गांव की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, मृतक के भाई सालिक उर्फ विक्की के शिकायत पर चाचा खुर्शीद सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद खुर्शीद उनके पुत्र टीपू सुल्तान, हैदर आजाद, मो. शीश को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar
मृतक के परिजन

सड़क हादसे में मौत
बेगुसराय में सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई है. वहीं, पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल रेलवे पूल के निकट की है. मृतक पेशे से गाड़ी मिस्त्री था. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव निवासी लगभग 55 वर्षीय मुरारी लाल सिंह के रूप में हुई है.

Bihar
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

डूबने से मौत
बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत किशनपुर गांव में तीज पर्व को लेकर नहाने गई एक किशोरी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. किशोरी के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 12 वर्षीय मृतका मनीषा कुमारी अपने नाना के घर रहकर आठवीं क्लास में पढ़ती है. सीओ ने आपदा के तहत चार लाख की राशि परिजनों को देने की बात कही.

सड़क दुर्घटना में मौत
पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के दमेली गांव के पास दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस कारण 1 युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आपसी विवाद में रोड़ेबाजी
सारण के मांझी सड़क किनारे एक बगीचे में बैठने के विवाद में गुर्दाहां खुर्द और सुघर छपरा गांव के युवक आपस में भीड़ गए. इसके बाद जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के गुड्डू कुमार सिंह, आबिद अली उर्फ राजू गंभीर रुप से घायल हो गया.

शव बरामद
शव बरामद

नदी के पास से मिला शव
पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गेहुआ गांव में किसान खेत में काम करने गए थे. इसके बाद वे वापस नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. वहीं, गंडक नदी के पास उनका शव पड़ा हुआ मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अररिया: बिहार के कई जिलों में अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई. अररिया में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी. यह घटना रामपुर पूर्वी पंचायत के बुधेश्वरी गांव की है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं, मृतक के भाई सालिक उर्फ विक्की के शिकायत पर चाचा खुर्शीद सहित 5 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद खुर्शीद उनके पुत्र टीपू सुल्तान, हैदर आजाद, मो. शीश को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar
मृतक के परिजन

सड़क हादसे में मौत
बेगुसराय में सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई है. वहीं, पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के जीरोमाइल रेलवे पूल के निकट की है. मृतक पेशे से गाड़ी मिस्त्री था. मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव निवासी लगभग 55 वर्षीय मुरारी लाल सिंह के रूप में हुई है.

Bihar
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

डूबने से मौत
बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत किशनपुर गांव में तीज पर्व को लेकर नहाने गई एक किशोरी की पोखर में डूबने से मौत हो गई है. किशोरी के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. 12 वर्षीय मृतका मनीषा कुमारी अपने नाना के घर रहकर आठवीं क्लास में पढ़ती है. सीओ ने आपदा के तहत चार लाख की राशि परिजनों को देने की बात कही.

सड़क दुर्घटना में मौत
पूर्णिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के दमेली गांव के पास दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इस कारण 1 युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आपसी विवाद में रोड़ेबाजी
सारण के मांझी सड़क किनारे एक बगीचे में बैठने के विवाद में गुर्दाहां खुर्द और सुघर छपरा गांव के युवक आपस में भीड़ गए. इसके बाद जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्ष के गुड्डू कुमार सिंह, आबिद अली उर्फ राजू गंभीर रुप से घायल हो गया.

शव बरामद
शव बरामद

नदी के पास से मिला शव
पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के गेहुआ गांव में किसान खेत में काम करने गए थे. इसके बाद वे वापस नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चल सका. वहीं, गंडक नदी के पास उनका शव पड़ा हुआ मिला. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.