अररिया: कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है. गुरुवार को संक्रमण के 45 नये मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. अब ज़िले में मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है.
ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, शादी पार्टी में डीजे की धुन पर झूमे हजारों लोग, केस दर्ज
गौरतलब है कि संक्रमण के सभी मामले बीते एक सप्ताह के दौरान सामने आये हैं. पिछले दिनों संक्रमण की वजह से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो चुकी है. बढ़ते मामलों को लेकर विभाग लगातार स्थितियों की समीक्षा कर रहा है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा कि पूर्व से जिले में कोरोना के 16 एक्टिव मामले थे. गुरुवार को संक्रमण के 45 नये मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासियों की सही सूचना विभाग को नहीं मिल पा रही है. इससे भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. डीपीएम ने कहा सिविल सर्जन की अगुआई में स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है. विभाग पूरी तरह ट्रैकिंग, टेस्टिंग पर अपना ध्यान फोकस कर रहा है.
इन प्रखंडों में मिले मरीज
गुरुवार को सिकटी प्रखंड में 3, कुर्साकांटा में 8, पलासी प्रखंड में 1, जोकीहाट में 3, अररिया सदर में 6, अररिया पीएचसी में 6, फारबिसगंज में 11, नरपतगंज में 3, भरगामा में कोरोना के 4 नये मामलों की पुष्टि हुई है. सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना खत्म हो गया ऐसा सोचना लोगों की बड़ी भूल है. इसलिये संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों पर अमल करना लोगों के लिये जरूरी है. नियमित रूप से मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अब एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के तमाम लोग कोरोना का टीका लगा सकते हैं. कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है.