अररिया: बिहार के फारबिसगंज में एक मवेशी तस्कर को गिरफ्तार (Cattle Smuggling In Forbesganj )किया गया है. तस्कर एक कंटेनर में मवेशियों को छिपाकर ले जा रहे थे. इसी बीच फारबिसगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह एनएच 57 ढोलबज्जा के पास भरा एक कंटेनर सहित चालक को पकड़ लिया. कंटेनर से 35 मवेशी बरामद किए गए. मवेशी को पटना से लाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें : Araria Crime News: ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदा 55 पॉकेट खाद जब्त, दुकानदार के खिलाफ FIR
चालक को हिरासत में: फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मवेशी से भरा एक कंटेनर नरपतगंज के रास्ते फारबिसगंज प्रखण्ड के सिमराहा मांस फैक्टरी जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच हेतु उक्त कंटेनर को एनएच 57 ढोलब्जजा के समीप पकड़ा. इस मामले में चालक को हिरासत में लिया गया है.
हो रही है कागजात की जांच: थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए सभी मवेशी को नरपतगंज क्षेत्र के चकरदाहा के आसपास वहां के सरपंच को जिम्मानामा बनाकर दिया जा रहा है. वहीं कागजात की जांच की जा रही है. पुलिस ने एक पिकअप पर लदे 8 बाछा, गाय को भी पकड़ा है. उसे जुम्मन चौक मटियारी पंचायत के सरपंच शमशेर उर्फ उजाले के जिम्मेनामा दिया है. जिसे प्राथनिक विद्यालय जुम्मन चौक के अहाते के पास रखा गया है.
"मवेशी से भरा एक कंटेनर नरपतगंज के रास्ते फारबिसगंज प्रखण्ड के सिमराहा मांस फैक्टरी जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच हेतु उक्त कंटेनर को एनएच 57 ढोलब्जजा के समीप पकड़ा. इस मामले में चालक को हिरासत में लिया गया है." -आफताब आलम, फारबिसगंज थानाध्यक्ष
सिमराहा थाने में मामला दर्ज: लोगों का कहना है कि पूर्व में भी मांस फैक्टी जाते समय फारबिसगंज अररिया मुख्य मार्ग पर स्थित पोठिया आवरबुर्ज के पास एक कंटेनर पलट गई. तब जाकर राज खुला की कम उम्र के पशु को मांस फैक्टी ले जाया जा रहा था. जिसे पोठिया एवं आसपास के हिंदुत्ववादी कई समर्थकों ने हंगामा किया. इस बाबत सिमराहा थाने में उस वक्त मुकदमा भी दायर किया गया.