अररियाः अररिया जिला 33 वर्ष पूरा हो गया. इसको लेकर टाउन हॉल में ज़िला स्थापना दिवस समारोह (Araria Foundation Day 2023) का आयोजन किया गया. धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम मनाया मनाया गया. इस मौके पर सभी सरकारी विभागों का स्टॉल लगाया गया. जिसमें सभी विभागों द्वारा लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. जिला परिषद् अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया तथा दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजकीय सम्मान के साथ पंच तत्व में विलीन हुए जननेता शरद यादव, बेटे-बेटी ने दी मुखाग्नि
एसपी ने हरी झंडी दिखाईः दिव्यांगों के बीच बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण के बाद एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही दहेज प्रथा व महिला उत्पीड़न जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक से टीम ने सबका दिल जीत लिया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. स्टॉलों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. कहा कि महिला उत्पीड़न को लेकर स्टॉल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. मौके पर एसपी अशोक कुमार सिंह ने जिले वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
स्थापना दिवस के मौके कई कार्यक्रमः एसपी ने पूरे जिले वासियों को जिला स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी. एसपी ने कहा कि अररिया जिला स्थापना दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न सरकार स्टॉल लगाए गए हैं. इस स्टॉल के माध्यम से जिले में हो रहे सरकारी कामों के इसमें दर्शाया गया है. पूरे दिन स्टॉल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही देर शाम सांस्कृतिक कार्यकर्म का भी आयोजन किया जाएगा.
33 वर्ष का हो गया अररियाः बता दें कि अररिया जिला 33 वर्ष का हो गया. 14 जनवरी 1990 को अररिया को जिला का दर्जा मिला था. इस मौके पर सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम परिसर से चांदनी चौक होते हुए हाई स्कूल तक जागरूकता पद यात्रा का आयोजन किया गया है. बच्चों की प्रभात फेरी हाईस्कूल अररिया से निकाली जागई. मुख्य समारोह टाउन हॉल में किया गया. जिसमें एक दर्जन से अधिक विभागों के स्टॉल लगाए गए. डीआरडीए, मत्स्य,डेयरी , कृषि, श्रम विभाग, आइसीडीएस, जीविक, कल्याण विभाग, ऊर्जा विभाग, परिवहन विभाग, आत्मा आदि का स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई