अररिया: जिले के टोल प्लाजा के पास उत्पाद विभाग ने 300 पेटी विदेशी शराब बरामद किया है. यह शराब असम गुवाहटी से हाजीपुर ले जाया जा रहा था. सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी अवैध शराब की तस्करी अब भी जारी है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई
जिले के उत्पाद विभाग के टीम को बड़ी सफलता मिली है. मक्का से लदे ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है. अररिया उत्पाद विभाग के अध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. उन्होंने बताया कि अररिया टोल प्लाजा के पास असम गुवाहाटी से आ रहे ट्रक में मक्के की लदे बोरी की सूचना मिली थी. इसके साथ ही ट्रक भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की भी सूचना मिली थी. उन्होंने कार्रवाई करते हुए टीम के साथ टोल प्लाजा के पास तलाशी ली.
25 लाख का शराब बरामद
इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. यह ट्रक मुम्बई नंबर का बताया जा रहा है. वहीं शराब के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर ने बताया कि शराब असम गुवाहाटी से हाजीपुर ले जाया जा रहा था. यह जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का का है. इसकी कीमत 25 लाख आंकी जा रही है. बिहार शराब बंदी के बाद भी लगातार बंगाल, असम, नेपाल से शराब की तस्करी होती आ रही है. हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग के कर्रवाई के बाद भी तस्करी होती रही है.