अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज पुलिस ने रेड लाइट के समीप से वाहन चेकिंग के दौरान लाल रंग की कार से 21 किलो गांजा बरामद किया. दरअसल, पुलिस की गश्ती टीम रेड लाइट एरिया के समीप वाहन जांच कर रही थी. तभी तस्कर पुलिस टीम को देख कार वहीं छोड़ फरार हो गए.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई गश्ती टीम के द्वारा की गई. थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने मामले की जानाकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने बंगाल नंबर प्लेट की गाड़ी(wb16ab1132) से 21 किलो गांजा बरामद किया. रजिस्ट्रेशन नम्बर के अनुसार वाहन चालक स्वरूप कुमार दत्ता फारबिसगंज निवासी है. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज की गई. अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें: रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस
वहीं, जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है. वहीं, गस्ती टीम में थानाध्यक्ष के अलावे संजय कुमार और हरेन्द्र कुमार शामिल थे.