ETV Bharat / state

Fire In Araria: अररिया में लगी भीषण आग, देखते ही देखते 20 घर जलकर राख - अररिया में आग

बिहार के अररिया में आग लगने से 18 परिवारों का 20 घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में 3 मवेशी की जलने से मौत हो गई. दो बाइक और लाखो रुपए के सामान और नकद जलकर राख हो गया. लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का काम किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:16 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में अगलगी में 20 घर जलकर राख (20 houses burnt in Araria) हो गया. घटना जिले के बटुरबाड़ी वार्ड 18 अंतर्गत मंटू चौक के सोनागढ टोला की है. शनिवार दोपहर भीषण अग्निकांड में 18 परिवार का 20 घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हलांकि इस घटना में जान मान का नुकसान नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ेंः Fire In Patna: पटना के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार से काला हुआ आसमान

पछुआ हवा के कारण आग बढ़ीः ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत व दमकल कर्मियों के सहयोग से आग को बुझाया गया. आग अगर समय से नहीं बुझाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. जानकारी अनुसार बटुरबाड़ी मंटू चौक सोनागढ टोला में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी. हल्ला होने पर आसपास मौजूद लोगों के अथक प्रयास के कारण आग को बुझाने का काम किया. पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था. देखते ही देखते 20 घर जल गया.

मवेशी, नकदी और सामान राखः मो. मिन्हाज, सलीम, अख्तर, मुंतसीर, युसूफ, तौहीद, काशिम, संबरी, एहूल, मोहिद, मुन्नी, रहमत, हजरत, मोहम्मद, इदरीश, मशरूल, बहारुद्दीन आदि का घर जल गया. अग्निकांड की इस घटना में मो. मिन्हाज का सारा सामान व मवेशी तथा इदरीस का दो मवेशी एवं हजरत का एक बाइक तथा अनवर एक बाइक जलकर राख हो गयी. समीम का 50 हजार नगद तथा बहारुद्दीन का 10 हजार, सोनी पति अख्तर का 15 हजार नगद रुपया जलने की बात बताई सामने आ रही है.

रहने खाने की समस्याः अग्निकांड की इस घटना में कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, आनाज, पाट, जलावन एवं किमती दस्तावेज सहित तीस लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है. आग लगने के बाद से पीड़ितो के पास रहने खाने की समस्या हो गई है.

अररियाः बिहार के अररिया में अगलगी में 20 घर जलकर राख (20 houses burnt in Araria) हो गया. घटना जिले के बटुरबाड़ी वार्ड 18 अंतर्गत मंटू चौक के सोनागढ टोला की है. शनिवार दोपहर भीषण अग्निकांड में 18 परिवार का 20 घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. हलांकि इस घटना में जान मान का नुकसान नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ेंः Fire In Patna: पटना के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार से काला हुआ आसमान

पछुआ हवा के कारण आग बढ़ीः ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत व दमकल कर्मियों के सहयोग से आग को बुझाया गया. आग अगर समय से नहीं बुझाया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. जानकारी अनुसार बटुरबाड़ी मंटू चौक सोनागढ टोला में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी. हल्ला होने पर आसपास मौजूद लोगों के अथक प्रयास के कारण आग को बुझाने का काम किया. पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था. देखते ही देखते 20 घर जल गया.

मवेशी, नकदी और सामान राखः मो. मिन्हाज, सलीम, अख्तर, मुंतसीर, युसूफ, तौहीद, काशिम, संबरी, एहूल, मोहिद, मुन्नी, रहमत, हजरत, मोहम्मद, इदरीश, मशरूल, बहारुद्दीन आदि का घर जल गया. अग्निकांड की इस घटना में मो. मिन्हाज का सारा सामान व मवेशी तथा इदरीस का दो मवेशी एवं हजरत का एक बाइक तथा अनवर एक बाइक जलकर राख हो गयी. समीम का 50 हजार नगद तथा बहारुद्दीन का 10 हजार, सोनी पति अख्तर का 15 हजार नगद रुपया जलने की बात बताई सामने आ रही है.

रहने खाने की समस्याः अग्निकांड की इस घटना में कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, आनाज, पाट, जलावन एवं किमती दस्तावेज सहित तीस लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है. आग लगने के बाद से पीड़ितो के पास रहने खाने की समस्या हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.