अररिया: हाडियाबाड़ा एनएच स्थित टोल प्लाजा से बीते सोमवार शाम को उत्पाद विभाग की टीम ने 148 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही ट्रक के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. जिसकी कीमत बाजार में 40 लाख रुपये बताया जा रहा है.
148 कार्टून शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया से होकर शराब का बड़ा खेप जाने वाला है. तभी हाडियाबाड़ा एनएच स्थित टोल प्लाजा के पास सोमवार शाम ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप मिला है. तलाशी के दौरान 148 कार्टून में विभिन ब्रांडों की शराब को उत्पाद विभाग ने जब्त किया है. ट्रक के साथ चालक को भी हिरासत में लिया गया है.
चुनाव के मद्देनजर चलेगा विशेष अभियान
उत्पाद अध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि जब्त शराब में कई ब्रांड मिला है. 148 में बंद कार्टूनों में लगभग चार हजार लीटर शराब है. अधीक्षक ने बताया कि शराब बंगाल के दालकोला से मुजफ्फरपुर ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था. अधीक्षक ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है.
चालक के खिलाफ कार्रवाई
हिरासत में लिए गए ड्राइवर ने बताया कि रानीगंज स्थित छोट की परसा का रहने वाला है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ये कार्रवाई आरएस ओपी थाना क्षेत्र में हुई है. इसलिए मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की गई है.