अररिया: जिले के सभी 102 एंबुलेंस कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मी संघ के आह्वान पर यह हड़ताल जारी हुआ है. हड़ताल पर गए चालकों का कहना है कि हमें मजदूरी काफी कम मिलती है और उसमें भी कटौती हो रही है. इसलिए हम लोग अपनी मांगों को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं.
'श्रम अधिनियमओं का हो रहा उल्लंघन'
चालकों ने बताया कि हमारे मामले में श्रम अधिनियमओं का सरासर उल्लंघन हो रहा है. जिसमें हमें न्यूनतम मजदूरी से भी कम मजदूरी दी जा रही है. चालकों ने बताया कि इसके लिए पहले भी कई बार हम लोगों ने विभाग को सूचित किया था, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
जबकि कोरोना महामारी काल में हम लोगों ने अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसके प्रति संवेदनशील नहीं है इसलिए अंत में हम लोगों ने निर्णय लिया है कि आज मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
- बता दें कि इनके हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण इलाकों के मरीजों को काफी मुशीबतों का सामना करना पड़ेगा.