मलोर्का : क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने शनिवार को अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड सिसका प्रेलो से शनिवार को शादी कर ली है. इस शादी में टेनिस की दुनिया के दिग्गज ने शिरकत की थी लेकिन वहां महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर मौजूद नहीं थे.
इस शादी से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि राफेल नडाल शादी अटेंड करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हालांकि फेडरर ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए बता दिया था कि वे इस शादी में नहीं जाएंगे.
उनका कहना था कि उनको इस शादी के बारे में कुछ नहीं पता था और वे रिपोर्ट्स पर भरोसा नहीं करते. साथ ही उन्होंने बताया था कि नडाल की शादी के दिन उनके खुद के कुछ प्लान थे.
यह भी पढ़ें- चेल्सी FC ने जताया अर्जुन कपूर पर भरोसा, बनाया भारत के लिए ब्रैंड ब्रांड एंबेसडर
आपको बता दें कि नडाल और सिसका 14 साल से प्रेम संबंध में हैं जिसके बाद उन्होंने 19 अक्टूबर को शादी कर ली.