पेरिस: विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. जोकोविच ने चौथे दौर के मैच में रुस के कारेन खाचानोव को मात दी.
जोकोविच ने दो घंटे 23 मिनट तक चले मैच में 15वीं सीड कारेन को 6-4, 6-3, 6-3 से हरा दिया.
अंतिम-8 में उनका सामना स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से होगा.
बुस्ता ने जर्मनी के डेनियल अल्टमायेर पर 6-2, 7-5, 6-2 से जीत हासिल की.
जोकोविच ने इसी के साथ इस सीजन अपना अजेय क्रम जारी रखा है. वह इस साल किसी पूरे खेले गए मैच में हारे नहीं है. अमेरिका ओपन में जरूर वो बाहर हो गए थे लेकिन इसका कारण उनका गेंद से लाइन जज को मारना था और यह मैच पूरा नहीं हो पाया था.
वहीं क्वार्टर फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल का सामना इटली के जेनिक सिनर से होगा जबकि आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम 12वीं सीड डिएगो श्वाट्रजमैन से भिड़ेंगे.