ETV Bharat / sports

डोमिनिक थीम ने स्टेफानोज सितसिपास को हराया, जीता चीन ओपन का खिताब

डोमिनिक थीम ने स्टेफानोज सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा कर चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने पहली बार एशिया में कोई टाइटल जीता है.

थीम
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 5:02 PM IST

बीजिंग : रविवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोज सितसिपास का सामना किया था. इस मुकाबले में उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में उन्होंने सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया.

ये टाइटल थीम के लिए इस साल का चौथा टाइटल था. उन्होंने इंडियन वेल्स, बार्सिलोना और ऑस्ट्रिया में भी खिताब जीता था. थीम ने सेमीफाइनल में करेन खचानोव को हराया था.

देखिए वीडियो
थीम ने मैच जीतने के बाद कहा,"सच कहूं तो ये मेरे करियर का अब तक का बेस्ट मैच था. मुझे पता है स्टेफानोज ये तुम्हारे लिए मुश्किल दौर है. तुमने बहुत अच्छा खेला और मैं चाहता हूं बड़े टूर्नामेंट्स में हम और फाइनल खेलें."

यह भी पढ़ें- जानें किस महीने में होगी अनम-असासुद्दीन की शादी, सानिया मिर्जा ने दी जानकारी

साल 2018 में दोनों के बीच पांच पर फाइनल मुकाबले खेले गए थे. इस साल का ये पहला फाइनल मुकाबला था जो इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया. थीम ने छह मुकाबलों में चार बार जीत हासिल की और सितसिपास ने दो बार जीत का स्वाद चखा है.

बीजिंग : रविवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोज सितसिपास का सामना किया था. इस मुकाबले में उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में उन्होंने सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया.

ये टाइटल थीम के लिए इस साल का चौथा टाइटल था. उन्होंने इंडियन वेल्स, बार्सिलोना और ऑस्ट्रिया में भी खिताब जीता था. थीम ने सेमीफाइनल में करेन खचानोव को हराया था.

देखिए वीडियो
थीम ने मैच जीतने के बाद कहा,"सच कहूं तो ये मेरे करियर का अब तक का बेस्ट मैच था. मुझे पता है स्टेफानोज ये तुम्हारे लिए मुश्किल दौर है. तुमने बहुत अच्छा खेला और मैं चाहता हूं बड़े टूर्नामेंट्स में हम और फाइनल खेलें."

यह भी पढ़ें- जानें किस महीने में होगी अनम-असासुद्दीन की शादी, सानिया मिर्जा ने दी जानकारी

साल 2018 में दोनों के बीच पांच पर फाइनल मुकाबले खेले गए थे. इस साल का ये पहला फाइनल मुकाबला था जो इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया. थीम ने छह मुकाबलों में चार बार जीत हासिल की और सितसिपास ने दो बार जीत का स्वाद चखा है.

Intro:Body:

डोमिनिक थीम ने स्टेफानोज सितसिपास को हराया, जीता चीन ओपन का खिताब





डोमिनिक थीम ने स्टेफानोज सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा कर चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने पहली बार एशिया में कोई टाइटल जीता है.

बीजिंग : रविवार को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोज सितसिपास का सामना किया था. इस मुकाबले में उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में उन्होंने सितसिपास को 3-6, 6-4, 6-1 से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया.

ये टाइटल थीम के लिए इस साल का चौथा टाइटल था. उन्होंने इंडियन वेल्स, बार्सिलोना और ऑस्ट्रिया में भी खिताब जीता था. थीम ने सेमीफाइनल में करेन खचानोव को हराया था.

थीम ने मैच जीतने के बाद कहा,"सच कहूं तो ये मेरे करियर का अब तक का बेस्ट मैच था. मुझे पता है स्टेफानोज ये तुम्हारे लिए मुश्किल दौर है. तुमने बहुत अच्छा खेला और मैं चाहता हूं बड़े टूर्नामेंट्स में हम और फाइनल खेलें."

साल 2018 में दोनों के बीच पांच पर फाइनल मुकाबले खेले गए थे. इस साल का ये पहला फाइनल मुकाबला था जो इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया. थीम ने छह मुकाबलों में चार बार जीत हासिल की और सितसिपास ने दो बार जीत का स्वाद चखा है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.