ETV Bharat / sports

विश्व खेल 2022 : तीरंदाजी में अभिषेक और ज्योति की मिश्रित टीम को कांस्य पदक - कांस्य पदक

अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीरंदाजी में कांस्य पदक जीत लिया. विश्व खेलों में भारत का पहला पदक था और विश्व कप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50वां पदक है.

mixed team  World Games 2022  Bronze medal  Abhishek Verma  jyothi surekha vennam  विश्व खेलों 2022  अभिषेक वर्मा  ज्योति सुरेखा वेनाम  कांस्य पदक  भारतीय जोड़ी
World Games
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:27 PM IST

बर्मिंघम : अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने विश्व खेलों 2022 में मैक्सिको के अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक अंक से पछाड़कर तीरंदाजी में कांस्य पदक जीत लिया. भारतीय जोड़ी ने परफेक्ट शुरुआत करते हुए पहले दौर में बढ़त बनाई लेकिन आंद्रिया बेकेरा और मिगुएल बेकेरा की जोड़ी ने दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कोर बराबर कर दिया. अभिषेक और ज्योति ने इसके बाद तीसरे दौर में वापसी की और अंतिम दौर में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले को 157-156 से जीत लिया.

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के बयान के अनुसार यह विश्व खेलों में भारत का अब तक का पहला पदक और विश्व कप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50वां पदक है. अभिषेक कंपाउंड तीरंदाजी में सभी स्तर पर पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज हैं. उन्होंने विश्व खेलों, विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप फाइनल, विश्व कप, एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीते हैं. व्यक्तिगत वर्ग में हालांकि अभिषेक ने निराश किया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विश्व चैंपियन अमेरिका के माइक श्लोसर को क्वार्टर फाइनल में हराने वाले वर्मा सेमीफाइनल की बाधा को पार करने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें: Wimbledon 2022: एलेना ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बनीं

उन्हें विश्व रैंकिंग में अपने से एक स्थान बेहतर चौथे स्थान पर मौजूद फ्रांस के जीन फिलिप बोल्च के खिलाफ 141-143 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वर्मा इसके बाद कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अपने से कम रैंकिंग वाले कनाडा के क्रिस्टोफर पार्किंस से 145-148 से हार गए.

बर्मिंघम : अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेनाम की भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने विश्व खेलों 2022 में मैक्सिको के अपने प्रतिद्वंद्वियों को एक अंक से पछाड़कर तीरंदाजी में कांस्य पदक जीत लिया. भारतीय जोड़ी ने परफेक्ट शुरुआत करते हुए पहले दौर में बढ़त बनाई लेकिन आंद्रिया बेकेरा और मिगुएल बेकेरा की जोड़ी ने दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कोर बराबर कर दिया. अभिषेक और ज्योति ने इसके बाद तीसरे दौर में वापसी की और अंतिम दौर में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले को 157-156 से जीत लिया.

भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के बयान के अनुसार यह विश्व खेलों में भारत का अब तक का पहला पदक और विश्व कप के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50वां पदक है. अभिषेक कंपाउंड तीरंदाजी में सभी स्तर पर पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज हैं. उन्होंने विश्व खेलों, विश्व चैंपियनशिप, विश्व कप फाइनल, विश्व कप, एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीते हैं. व्यक्तिगत वर्ग में हालांकि अभिषेक ने निराश किया. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विश्व चैंपियन अमेरिका के माइक श्लोसर को क्वार्टर फाइनल में हराने वाले वर्मा सेमीफाइनल की बाधा को पार करने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें: Wimbledon 2022: एलेना ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बनीं

उन्हें विश्व रैंकिंग में अपने से एक स्थान बेहतर चौथे स्थान पर मौजूद फ्रांस के जीन फिलिप बोल्च के खिलाफ 141-143 से शिकस्त झेलनी पड़ी. वर्मा इसके बाद कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अपने से कम रैंकिंग वाले कनाडा के क्रिस्टोफर पार्किंस से 145-148 से हार गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.