ETV Bharat / sports

Swiss Open: पीवी सिंधु पहली बार बनीं स्विस ओपन चैंपियन, थाईलैंड की बुसानन को हराया - स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया है. महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में हराया. सिंधु ने पहली बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है.

PV Sindhu claims Swiss Open 2022  PV Sindhu  Swiss Open 2022  Sports news  Ongbamrungphan  पीवी सिंधु  Swiss Open Badminton  स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप  भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी
PV Sindhu claims Swiss Open 2022
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 6:09 PM IST

बासेल (स्विट्जरलैंड): भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्विस ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर 7 खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से हराया. सिंधु ने पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब जीता है. पहले हाफ में थाईलैंड की खिलाड़ी ने दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को टक्कर दी, लेकिन दूसरे गेम में सिधु ने ओंगबामरुंगफान को कोई मौका नहीं दिया.

पहले गेम में दोनों खिलाड़ी की बीच कड़ी टक्कर हुई. एक समय मुकाबला 13-13 की बराबरी पर था. इसके बाद सिंधु ने लगातार तीन पॉइंट हासिल करके बढ़त बनाई. बुसानन ने वापसी करते हुए 18-16 कर दिया, लेकिन फिर लगातार तीन पॉइंट हासिल कर सिंधु ने गेम को 21-16 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में सिंधु ने बुसानन को कोई मौका नहीं दिया. एक समय भारतीय खिलाड़ी 20-4 से आगे थीं.

यह भी पढ़ें: Swiss Open: सिंधू और प्रणय स्विस ओपन फाइनल में

बुसानन ने एक बार फिर वापसी की कोशिश करते हुए लगातार 4 पॉइंट बना, लेकिन एक पॉइंट लेकर सिंधु ने मैच के साथ ही खिताब को अपने नाम कर लिया. इस साल यह सिंधु का दूसरा खिताब है. उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था. सिंधु ने साल 2019 में बासेल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: Swiss Open: सिंधू और प्रणय स्विस ओपन सेमीफाइनल में

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से हराया था. उन्हें इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली थी.

बासेल (स्विट्जरलैंड): भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्विस ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर 7 खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से हराया. सिंधु ने पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब जीता है. पहले हाफ में थाईलैंड की खिलाड़ी ने दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को टक्कर दी, लेकिन दूसरे गेम में सिधु ने ओंगबामरुंगफान को कोई मौका नहीं दिया.

पहले गेम में दोनों खिलाड़ी की बीच कड़ी टक्कर हुई. एक समय मुकाबला 13-13 की बराबरी पर था. इसके बाद सिंधु ने लगातार तीन पॉइंट हासिल करके बढ़त बनाई. बुसानन ने वापसी करते हुए 18-16 कर दिया, लेकिन फिर लगातार तीन पॉइंट हासिल कर सिंधु ने गेम को 21-16 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में सिंधु ने बुसानन को कोई मौका नहीं दिया. एक समय भारतीय खिलाड़ी 20-4 से आगे थीं.

यह भी पढ़ें: Swiss Open: सिंधू और प्रणय स्विस ओपन फाइनल में

बुसानन ने एक बार फिर वापसी की कोशिश करते हुए लगातार 4 पॉइंट बना, लेकिन एक पॉइंट लेकर सिंधु ने मैच के साथ ही खिताब को अपने नाम कर लिया. इस साल यह सिंधु का दूसरा खिताब है. उन्होंने जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था. सिंधु ने साल 2019 में बासेल में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें: Swiss Open: सिंधू और प्रणय स्विस ओपन सेमीफाइनल में

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से हराया था. उन्हें इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली थी.

Last Updated : Mar 27, 2022, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.