ETV Bharat / sports

Exclusive: दुनिया की नंबर 1 अंडर-19 बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर से Etv Bharat की खास बातचीत - पी वी सिंधु

हाल में जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनी तसनीम मीर जानती हैं कि सीनियर सर्किट चुनौतियों से भरा है, लेकिन वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अपने लंबे समय के लक्ष्य को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 16 साल की तसनीम अंडर-19 बालिका एकल में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बनी थीं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए.

Tasnim Mir  Tasnim Mir World Number 1  Tasnim Mir Become World Number 1  Saina Nehwal  PV Sindhu  BWF Junior Rankings  Indian Player Badminton  Indian Badminton Player  तसनीम मीर  टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  पी वी सिंधु  बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग
Exclusive Interview Tasnim Mir
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:00 PM IST

मेहसाणा (गुजरात): गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली 16 साल की बैडमिंटन स्टार तसनीम मीर ने वो कर दिखाया है, जो अब तक ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भी नहीं किया. तसनीम जूनियर कैटेगरी की शटलर हैं. वे अंडर-19 की वुमन्स सिंगल्स कैटेगरी में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बन गई हैं.

जूनियर खिलाड़ी रहते हुए यह उपलब्धि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत कोई भी भारतीय महिला शटलर हासिल नहीं कर सकी थीं. तसनीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली जूनियर महिला खिलाड़ी बन गई हैं. जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग 2011 में शुरू हुई, तब साइना इसमें इलिजिबल नहीं थीं. जबकि सिंधु वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी रह चुकी हैं. उपलब्धि हासिल करने के बाद तसनीम मीर ने कहा, मैं काफी खुश हूं, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की तरह आगे बढ़ने की कोशिश में हूं. सीनियर लेवल पर अगले ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने के लक्ष्य से प्रैक्टिस जारी रखूंगी.

तसनीम मीर से खास बातचीत

यह भी पढ़ें: हार्दिक और राशिद को चुनने के बाद अहमदाबाद ने किशन की जगह शुभमन को तरजीह दी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में तसनीम ने कहा, मेरे पिता बैडमिंटन कोच के साथ-साथ मेहसाणा पुलिस में भी कार्यरत हैं. उनकी हमेशा से खेलों में दिलचस्पी रही है और जब मैं लगभग 7-8 साल की थी, तब मुझे अपने साथ ले जाया करते थे. पेश है तसनीम मीर से बातचीत के कुछ खास अंश.

यह भी पढ़ें: Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया

प्रश्न: अब तक आपने क्या प्राप्त किया है?

उत्तर: मैं अब तक नवीनतम बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग में अंडर-19 लड़कियों के एकल में विश्व नंबर 1 हूं. मैंने 12 जनवरी को जो रैंकिंग हासिल की थी, उसके लिए मैं पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के जूनियर्स में भाग ले रही हूं, जिससे मुझे यह रैंक मिली है.

Tasnim Mir  Tasnim Mir World Number 1  Tasnim Mir Become World Number 1  Saina Nehwal  PV Sindhu  BWF Junior Rankings  Indian Player Badminton  Indian Badminton Player  तसनीम मीर  टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  पी वी सिंधु  बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग
तसनीम मीर के मेडल

प्रश्न: आपने अब तक किस श्रेणी में प्रदर्शन किया है और प्रतियोगिता कैसी रही है?

उत्तर: मैंने इससे पहले एशियाई जूनियर चैंपियनशिप खेली है, जिसमें मैं दो बार विजेता रही हूं. मैंने राष्ट्रीय स्तर पर 20 खिताब जीते हैं. मैं छह साल से बाहर अपनी ट्रेनिंग कर रही हूं. मैंने साल 2017 में हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी में प्रशिक्षण शुरू किया था, बाद में साल 2020 में गुवाहाटी में असम बैडमिंटन एकेडमी में स्थानांतरित हो गई. वहां एक इंडोनेशियाई कोच के तहत प्रशिक्षण ले रही थी. यात्रा पर मेरी मां हमेशा मेरे साथ होती हैं.

प्रश्न: आपके पिता का आपके साथ कैसा सहयोग रहा?

उत्तर: मैंने सात साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. मेरे पिता कोच थे, मैं हमेशा उनके साथ स्टेडियम जाती थी और जब मैंने नियमित प्रशिक्षण शुरू किया और राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हूं. मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ, मेरे पिता बहुत सहायक थे.

प्रश्न: आपको अब तक कितने पदक और पुरस्कार मिले हैं?

उत्तर: मैं एशियाई जूनियर चैंपियन रही हूं और जूनियर इंटरनेशनल स्तर पर कई खिताब भी जीते हैं. मैंने इंटरनेशनल में 6 से 7 खिताब जीते हैं और 20 बार नेशनल चैंपियनशिप में जीते हैं.

प्रश्न: बैडमिंटन खिलाड़ियों में से आपका आदर्श कौन है, जिसने आपको प्रेरित किया?

उत्तर: हां, बैडमिंटन में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जिसने मुझे साइना नेहवाल की तरह प्रेरित किया है. पीवी सिंधु बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है. मैं उनकी शैली को अपने खेल में लाने की कोशिश करती हूं.

प्रश्न: आप प्रतिदिन कितने समय तक बैडमिंटन का अभ्यास करती हैं?

उत्तर: मैं उचित आहार लेकर प्रतिदिन 6 से 7 घंटे बैडमिंटन का अभ्यास करती हूं. मैंने बचपन से ही काफी समय बैडमिंटन में बिताया है.

Tasnim Mir  Tasnim Mir World Number 1  Tasnim Mir Become World Number 1  Saina Nehwal  PV Sindhu  BWF Junior Rankings  Indian Player Badminton  Indian Badminton Player  तसनीम मीर  टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  पी वी सिंधु  बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग
बैडमिंटन स्टार तसनीम मीर

प्रश्न: अब बैडमिंटन में आपका लक्ष्य क्या है, आपकी अगली योजना क्या है?

उत्तर: मैं अगले महीने ईरान और युगांडा में सीनियर टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही हूं. ओलंपिक में मौका पाने के उद्देश्य से मैं और अधिक टूर्नामेंटों में भाग लूंगी, ताकि वरिष्ठ स्तर पर मेरी रैंक स्थिर रहे और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं.

प्रश्न: इस उपलब्धि के पीछे आपका संघर्ष कैसा था?

उत्तर: जब मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया तो कोर्ट बहुत महंगा था. रैकेट और जूते बहुत महंगे थे, इसलिए मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मेरे पिता के दोस्त जो डॉक्टर और अधिकारी थे, इन चीजों को व्यवस्थित करने में मेरा बहुत सहयोग करते थे. इसके अलावा मुझे गुजरात के खेल प्राधिकरण, भारतीय खेल प्राधिकरण और मेरे प्रायोजकों द्वारा समर्थन मिल रहा था.

प्रश्न: अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आप क्या कहेंगी?

उत्तर: खेल एक अखाड़ा है, जिसे मैंने चुना है. खेल में एक अच्छा करियर हो सकता है, क्योंकि मैं इसमें सफल हो गई हूं.

मेहसाणा (गुजरात): गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली 16 साल की बैडमिंटन स्टार तसनीम मीर ने वो कर दिखाया है, जो अब तक ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने भी नहीं किया. तसनीम जूनियर कैटेगरी की शटलर हैं. वे अंडर-19 की वुमन्स सिंगल्स कैटेगरी में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी बन गई हैं.

जूनियर खिलाड़ी रहते हुए यह उपलब्धि साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत कोई भी भारतीय महिला शटलर हासिल नहीं कर सकी थीं. तसनीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली जूनियर महिला खिलाड़ी बन गई हैं. जूनियर वर्ल्ड रैंकिंग 2011 में शुरू हुई, तब साइना इसमें इलिजिबल नहीं थीं. जबकि सिंधु वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी रह चुकी हैं. उपलब्धि हासिल करने के बाद तसनीम मीर ने कहा, मैं काफी खुश हूं, पीवी सिंधु और साइना नेहवाल की तरह आगे बढ़ने की कोशिश में हूं. सीनियर लेवल पर अगले ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने के लक्ष्य से प्रैक्टिस जारी रखूंगी.

तसनीम मीर से खास बातचीत

यह भी पढ़ें: हार्दिक और राशिद को चुनने के बाद अहमदाबाद ने किशन की जगह शुभमन को तरजीह दी

ईटीवी भारत से खास बातचीत में तसनीम ने कहा, मेरे पिता बैडमिंटन कोच के साथ-साथ मेहसाणा पुलिस में भी कार्यरत हैं. उनकी हमेशा से खेलों में दिलचस्पी रही है और जब मैं लगभग 7-8 साल की थी, तब मुझे अपने साथ ले जाया करते थे. पेश है तसनीम मीर से बातचीत के कुछ खास अंश.

यह भी पढ़ें: Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया

प्रश्न: अब तक आपने क्या प्राप्त किया है?

उत्तर: मैं अब तक नवीनतम बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग में अंडर-19 लड़कियों के एकल में विश्व नंबर 1 हूं. मैंने 12 जनवरी को जो रैंकिंग हासिल की थी, उसके लिए मैं पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के जूनियर्स में भाग ले रही हूं, जिससे मुझे यह रैंक मिली है.

Tasnim Mir  Tasnim Mir World Number 1  Tasnim Mir Become World Number 1  Saina Nehwal  PV Sindhu  BWF Junior Rankings  Indian Player Badminton  Indian Badminton Player  तसनीम मीर  टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  पी वी सिंधु  बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग
तसनीम मीर के मेडल

प्रश्न: आपने अब तक किस श्रेणी में प्रदर्शन किया है और प्रतियोगिता कैसी रही है?

उत्तर: मैंने इससे पहले एशियाई जूनियर चैंपियनशिप खेली है, जिसमें मैं दो बार विजेता रही हूं. मैंने राष्ट्रीय स्तर पर 20 खिताब जीते हैं. मैं छह साल से बाहर अपनी ट्रेनिंग कर रही हूं. मैंने साल 2017 में हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी में प्रशिक्षण शुरू किया था, बाद में साल 2020 में गुवाहाटी में असम बैडमिंटन एकेडमी में स्थानांतरित हो गई. वहां एक इंडोनेशियाई कोच के तहत प्रशिक्षण ले रही थी. यात्रा पर मेरी मां हमेशा मेरे साथ होती हैं.

प्रश्न: आपके पिता का आपके साथ कैसा सहयोग रहा?

उत्तर: मैंने सात साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. मेरे पिता कोच थे, मैं हमेशा उनके साथ स्टेडियम जाती थी और जब मैंने नियमित प्रशिक्षण शुरू किया और राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हूं. मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ, मेरे पिता बहुत सहायक थे.

प्रश्न: आपको अब तक कितने पदक और पुरस्कार मिले हैं?

उत्तर: मैं एशियाई जूनियर चैंपियन रही हूं और जूनियर इंटरनेशनल स्तर पर कई खिताब भी जीते हैं. मैंने इंटरनेशनल में 6 से 7 खिताब जीते हैं और 20 बार नेशनल चैंपियनशिप में जीते हैं.

प्रश्न: बैडमिंटन खिलाड़ियों में से आपका आदर्श कौन है, जिसने आपको प्रेरित किया?

उत्तर: हां, बैडमिंटन में कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जिसने मुझे साइना नेहवाल की तरह प्रेरित किया है. पीवी सिंधु बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मुझे प्रेरित किया है. मैं उनकी शैली को अपने खेल में लाने की कोशिश करती हूं.

प्रश्न: आप प्रतिदिन कितने समय तक बैडमिंटन का अभ्यास करती हैं?

उत्तर: मैं उचित आहार लेकर प्रतिदिन 6 से 7 घंटे बैडमिंटन का अभ्यास करती हूं. मैंने बचपन से ही काफी समय बैडमिंटन में बिताया है.

Tasnim Mir  Tasnim Mir World Number 1  Tasnim Mir Become World Number 1  Saina Nehwal  PV Sindhu  BWF Junior Rankings  Indian Player Badminton  Indian Badminton Player  तसनीम मीर  टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  पी वी सिंधु  बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग
बैडमिंटन स्टार तसनीम मीर

प्रश्न: अब बैडमिंटन में आपका लक्ष्य क्या है, आपकी अगली योजना क्या है?

उत्तर: मैं अगले महीने ईरान और युगांडा में सीनियर टूर्नामेंट में भाग लेने जा रही हूं. ओलंपिक में मौका पाने के उद्देश्य से मैं और अधिक टूर्नामेंटों में भाग लूंगी, ताकि वरिष्ठ स्तर पर मेरी रैंक स्थिर रहे और भारत का प्रतिनिधित्व कर सकूं.

प्रश्न: इस उपलब्धि के पीछे आपका संघर्ष कैसा था?

उत्तर: जब मैंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया तो कोर्ट बहुत महंगा था. रैकेट और जूते बहुत महंगे थे, इसलिए मुझे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मेरे पिता के दोस्त जो डॉक्टर और अधिकारी थे, इन चीजों को व्यवस्थित करने में मेरा बहुत सहयोग करते थे. इसके अलावा मुझे गुजरात के खेल प्राधिकरण, भारतीय खेल प्राधिकरण और मेरे प्रायोजकों द्वारा समर्थन मिल रहा था.

प्रश्न: अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए आप क्या कहेंगी?

उत्तर: खेल एक अखाड़ा है, जिसे मैंने चुना है. खेल में एक अच्छा करियर हो सकता है, क्योंकि मैं इसमें सफल हो गई हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.