ETV Bharat / sports

रोनाल्डो ने पहनी 3.5 करोड़ रुपयों की घड़ी, जड़े हैं 30 कैरट के हीरे! - rolex GMT Master Ice

स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 14वें दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस के समय एक खास घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए है.

Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:59 AM IST

वॉशिंग्टन : फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर, मशहूर और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. हाल ही में उनको एक शानदार घड़ी पहने देखा गया था. उसकी कीमत 500,000 डॉलर है. विदेशी मीडिया के मुताबिक, जुवेंतस के खिलाड़ी ने रॉलेक्स जीएमटी मास्टर पहना था. उनको 14वें दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस के वक्त देखा गया था.

एक अन्य विदेशी मीडिया ने लिखा था कि घड़ी की कीमत ठीक 485,350 डॉलर है. इसमें 18 कैरट सफेद सोना और 30 कैरट डायमंड लगा है. ये घड़ी रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी है.

रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी
रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी
उनके खेल की बात करें तो इटली के अग्रणी क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली सुपरस्टार रोनाल्डो ने बीते एक दशक से अधिक समय में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. अब जबकि नया दशक शुरू हो चुका है, ऐसे में कई रिकॉर्ड हैं जो रोनाल्डो के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ें- 2020 में कई रिकॉर्ड हैं रोनाल्डो के निशाने पर

चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक हैट्रिक और सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल पर रोनाल्डो की विशेष नजर है. 2003 में अपना करियर शुरू करने वाले रोनाल्डो अपने मौजूदा क्लब को चैम्पियंस लीग खिताब दिलाना चाहते हैं और इसके लिए वो जी-जान से जुटे हैं. जुवेंतस ने 1995-96 के बाद चैम्पियंस लीग खिताब नहीं जीता है.

वॉशिंग्टन : फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर, मशहूर और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. हाल ही में उनको एक शानदार घड़ी पहने देखा गया था. उसकी कीमत 500,000 डॉलर है. विदेशी मीडिया के मुताबिक, जुवेंतस के खिलाड़ी ने रॉलेक्स जीएमटी मास्टर पहना था. उनको 14वें दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस के वक्त देखा गया था.

एक अन्य विदेशी मीडिया ने लिखा था कि घड़ी की कीमत ठीक 485,350 डॉलर है. इसमें 18 कैरट सफेद सोना और 30 कैरट डायमंड लगा है. ये घड़ी रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी है.

रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी
रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी
उनके खेल की बात करें तो इटली के अग्रणी क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली सुपरस्टार रोनाल्डो ने बीते एक दशक से अधिक समय में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. अब जबकि नया दशक शुरू हो चुका है, ऐसे में कई रिकॉर्ड हैं जो रोनाल्डो के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ें- 2020 में कई रिकॉर्ड हैं रोनाल्डो के निशाने पर

चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक हैट्रिक और सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल पर रोनाल्डो की विशेष नजर है. 2003 में अपना करियर शुरू करने वाले रोनाल्डो अपने मौजूदा क्लब को चैम्पियंस लीग खिताब दिलाना चाहते हैं और इसके लिए वो जी-जान से जुटे हैं. जुवेंतस ने 1995-96 के बाद चैम्पियंस लीग खिताब नहीं जीता है.

Intro:Body:

रोनाल्डो ने पहनी 3.5 करोड़ रुपयों की घड़ी, जड़े हैं 30 कैरट के हीरे!



 



वॉशिंग्टन : फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर, मशहूर और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. हाल ही में उनको एक शानदार घड़ी पहने देखा गया था. उसकी कीमत 500,000 डॉलर है. विदेशी मीडिया के मुताबिक, जुवेंतस के खिलाड़ी ने रॉलेक्स जीएमटी मास्टर पहना था. उनको 14वें दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस के वक्त देखा गया था.

एक अन्य विदेशी मीडिया ने लिखा था कि घड़ी की कीमत ठीक 485,350 डॉलर है. इसमें 18 कैरट सफेद सोना और 30 कैरट डायमंड लगा है. ये घड़ी रॉलेक्स की सबसे महंगी घड़ी है.

उनके खेल की बात करें तो इटली के अग्रणी क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले पुर्तगाली सुपरस्टार रोनाल्डो ने बीते एक दशक से अधिक समय में कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. अब जबकि नया दशक शुरू हो चुका है, ऐसे में कई रिकॉर्ड हैं जो रोनाल्डो के निशाने पर हैं.

चैम्पियंस लीग में सबसे अधिक हैट्रिक और सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल पर रोनाल्डो की विशेष नजर है. 2003 में अपना करियर शुरू करने वाले रोनाल्डो अपने मौजूदा क्लब को चैम्पियंस लीग खिताब दिलाना चाहते हैं और इसके लिए वो जी-जान से जुटे हैं. जुवेंतस ने 1995-96 के बाद चैम्पियंस लीग खिताब नहीं जीता है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.