ETV Bharat / sports

विराट कोहली के अंदर अभी और क्रिकेट बाकी, बनेंगे कई कीर्तिमान, कोहली के रणजी टीम के कोच से विशेष बातचीत पढ़ें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 8:09 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 8:24 PM IST

विराट कोहली ने आईसीसी विश्वकप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा. इसी के साथ कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. इस खास मौके पर दिल्ली स्टेट टीम और रणजी टीम में उनके कोच रहे अजीत चौधरी से खास बातचीत...

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: विराट कोहली ने विश्वकप सेमीफाइनल में बुधवार को अपना 50वां वन डे शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे विश्वकप सेमीफाइनल में बुधवार को अपना 50वां वन डे शतक पूरा किया. इसे पूरा करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का वन डे में बनाया गया 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

जीत चौधरी ने की खुशी जाहिर: सचिन तेंदुलकर को 49 शतक लगाने में 452 पारियां खेलनी पड़ी थीं, जबकि विराट कोहली ने मात्र 291 मैच और 279वीं पारी में ही अपना यह विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया. कोहली की इस उपलब्धि पर दिल्ली स्टेट टीम और रणजी टीम में उनके कोच रहे अजीत चौधरी ने खुशी जाहिर की है. अजीत चौधरी ने ETV भारत के साथ बातचीत में कहा कि विराट कोहली तो बचपन से ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है. उसके अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है. अभी कई और विश्वकीर्तिमान विराट कोहली द्वारा बनेंगे.

चौधरी ने बताया कि कोहली के इस स्तर पर पहुंचने के लिए उसकी खुद की मेहनत ही सबसे बड़ा कारण है. उसने एक अच्छा और मंझा हुआ खिलाड़ी बनने के लिए काफी अभ्यास किया है. मैं विराट से पहली बार अंडर-17 टीम का कोच होने के दौरान संपर्क में आया था और तब से लेकर आज तक मेरा विराट के साथ संपर्क बना हुआ है.

  • #WATCH | Mumbai: On Virat Kohli's 50th ODI century against New Zealand in the 1st Semi-Final match, his coach Raj Kumar Sharma says, "It is a very proud moment for me and the entire country. Everyone is so happy and excited for him. As a coach, I am really proud of him that he… pic.twitter.com/qED7lvkyJD

    — ANI (@ANI) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोहली ने 50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

कम समय में किया कीर्तिमान स्थापित: अजय चौधरी ने बताया कि अंडर-14 और अंडर-15 से लेकर रणजी ट्रॉफी या स्टेट टूर्नामेंट में विराट हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है. उसने हमेशा कड़ी मेहनत और अभ्यास को महत्व दिया है. उसके अंदर शुरू से ही प्रतिभा की कमी नहीं रही है. इसलिए उसने इतने कम समय में एक बड़ा विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट को अगले विश्व कप तक खेलना चाहिए और अगले विश्वकप तक वह क्रिकेट के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है, जो आने वाले समय में नए क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा देंगे. चौधरी ने बताया कि विराट कोहली का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम ही रहा है. इस स्टेडियम में विराट अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाते थे, जिससे उनको एक एक मजबूत और मंझा हुआ खिलाड़ी बनने में मदद मिली.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगी साउथ अफ्रीका की टक्कर, जनिए पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें

नई दिल्ली: विराट कोहली ने विश्वकप सेमीफाइनल में बुधवार को अपना 50वां वन डे शतक जड़ा. न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे विश्वकप सेमीफाइनल में बुधवार को अपना 50वां वन डे शतक पूरा किया. इसे पूरा करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का वन डे में बनाया गया 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

जीत चौधरी ने की खुशी जाहिर: सचिन तेंदुलकर को 49 शतक लगाने में 452 पारियां खेलनी पड़ी थीं, जबकि विराट कोहली ने मात्र 291 मैच और 279वीं पारी में ही अपना यह विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया. कोहली की इस उपलब्धि पर दिल्ली स्टेट टीम और रणजी टीम में उनके कोच रहे अजीत चौधरी ने खुशी जाहिर की है. अजीत चौधरी ने ETV भारत के साथ बातचीत में कहा कि विराट कोहली तो बचपन से ही एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहा है. उसके अंदर अभी और क्रिकेट बाकी है. अभी कई और विश्वकीर्तिमान विराट कोहली द्वारा बनेंगे.

चौधरी ने बताया कि कोहली के इस स्तर पर पहुंचने के लिए उसकी खुद की मेहनत ही सबसे बड़ा कारण है. उसने एक अच्छा और मंझा हुआ खिलाड़ी बनने के लिए काफी अभ्यास किया है. मैं विराट से पहली बार अंडर-17 टीम का कोच होने के दौरान संपर्क में आया था और तब से लेकर आज तक मेरा विराट के साथ संपर्क बना हुआ है.

  • #WATCH | Mumbai: On Virat Kohli's 50th ODI century against New Zealand in the 1st Semi-Final match, his coach Raj Kumar Sharma says, "It is a very proud moment for me and the entire country. Everyone is so happy and excited for him. As a coach, I am really proud of him that he… pic.twitter.com/qED7lvkyJD

    — ANI (@ANI) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: कोहली ने 50वां शतक जड़कर बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

कम समय में किया कीर्तिमान स्थापित: अजय चौधरी ने बताया कि अंडर-14 और अंडर-15 से लेकर रणजी ट्रॉफी या स्टेट टूर्नामेंट में विराट हमेशा से ही बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है. उसने हमेशा कड़ी मेहनत और अभ्यास को महत्व दिया है. उसके अंदर शुरू से ही प्रतिभा की कमी नहीं रही है. इसलिए उसने इतने कम समय में एक बड़ा विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट को अगले विश्व कप तक खेलना चाहिए और अगले विश्वकप तक वह क्रिकेट के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड स्थापित कर सकता है, जो आने वाले समय में नए क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा देंगे. चौधरी ने बताया कि विराट कोहली का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम ही रहा है. इस स्टेडियम में विराट अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाते थे, जिससे उनको एक एक मजबूत और मंझा हुआ खिलाड़ी बनने में मदद मिली.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में होगी साउथ अफ्रीका की टक्कर, जनिए पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें

Last Updated : Nov 15, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.