ETV Bharat / sports

VIDEO: अशोक डिंडा के सिर पर लगी गेंद, तुरंत ले जाया गया अस्पताल - अशोक डिंडा

यह घटना उस वक्त हुई जब वीरेंद्र विवेक सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक स्ट्रेट ड्राइव लगाया जिसको डिंडा ने लपकने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी.

बॉल लगते ही मैदान पर गिरे डिंडा
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 9:37 PM IST

कोलकाता: भारत के लिए खेल चुके बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा एक हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे घरेलू टी-20 अभ्यास मैच के दौरान सोमवार को डिंडा अपनी ही गेंद पर कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे और गेंद उनके माथे पर जा लगी.

चोट लगने के बाद वह क्रीज पर ही अपना सिर पकड़कर गिर पड़े. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए दौड़े और तुरंत मेडिकल टीम भी मैदान में पहुंची.

  • #WATCH:Pacer Ashok Dinda got injured after he was hit on forehead at Eden Gardens in Kolkata today during Bengal's T20 practice match for Mushtaq Ali championship.A medical team treated Dinda&he completed over after that.Doctors conducted his CT Scan&said there is nothing serious pic.twitter.com/XpT6FOTAFJ

    — ANI (@ANI) February 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले अपना ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर तुरंत उनका स्कैन भी कराया गया है.' उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.'

गौरतलब है 34 वर्षीय डिंडा ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए पिछले पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में 20 विकेट निकाले हैं. उनके नाम अब तक 115 फर्स्ट क्लास मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं और उनकी गेंदबाजी औसत 28.35 की है.

कोलकाता: भारत के लिए खेल चुके बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा एक हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे घरेलू टी-20 अभ्यास मैच के दौरान सोमवार को डिंडा अपनी ही गेंद पर कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे और गेंद उनके माथे पर जा लगी.

चोट लगने के बाद वह क्रीज पर ही अपना सिर पकड़कर गिर पड़े. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए दौड़े और तुरंत मेडिकल टीम भी मैदान में पहुंची.

  • #WATCH:Pacer Ashok Dinda got injured after he was hit on forehead at Eden Gardens in Kolkata today during Bengal's T20 practice match for Mushtaq Ali championship.A medical team treated Dinda&he completed over after that.Doctors conducted his CT Scan&said there is nothing serious pic.twitter.com/XpT6FOTAFJ

    — ANI (@ANI) February 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined

बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले अपना ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर तुरंत उनका स्कैन भी कराया गया है.' उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.'

गौरतलब है 34 वर्षीय डिंडा ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए पिछले पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में 20 विकेट निकाले हैं. उनके नाम अब तक 115 फर्स्ट क्लास मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं और उनकी गेंदबाजी औसत 28.35 की है.

Intro:Body:

बॉल लगते ही मैदान पर गिरे डिंडा



कोलकाता: भारत के लिए खेल चुके बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा एक हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे घरेलू टी-20 अभ्यास मैच के दौरान सोमवार को डिंडा अपनी ही गेंद पर कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे और गेंद उनके माथे पर जा लगी.



आपको बता दें यह घटना उस वक्त हुई जब वीरेंद्र विवेक सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक स्ट्रेट ड्राइव लगाया जिसको डिंडा ने लपकने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी.

चोट लगने के बाद वह क्रीज पर ही अपना सिर पकड़कर गिर पड़े. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए दौड़े और तुरंत मेडिकल टीम भी मैदान में पहुंची.



कोलकाता: भारत के लिए खेल चुके बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा एक हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे घरेलू टी-20 अभ्यास मैच के दौरान सोमवार को डिंडा अपनी ही गेंद पर कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे और गेंद उनके माथे पर जा लगी.





आपको बता दें यह घटना उस वक्त हुई जब वीरेंद्र विवेक सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक स्ट्रेट ड्राइव लगाया जिसको डिंडा ने लपकने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी.





बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले अपना ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर तुरंत उनका स्कैन भी कराया गया है.'



उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.'





गौरतलब है 34 वर्षीय डिंडा ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए पिछले पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में 20 विकेट निकाले हैं. उनके नाम अब तक 115 फर्स्ट क्लास मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं और उनकी गेंदबाजी औसत 28.35 की है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.