औरंगाबाद: जिले के सदर अनुमंडल के जिला परिषद सभागार में आवास सहायकों की चल रही बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. डीडीसी के बॉडीगार्ड ने एक आवास सहायिका के पति के साथ न सिर्फ गाली गलौज की, बल्कि उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की घटना के बाद बैठक में शामिल सभी आवास सहायक उग्र हो गए और आरोपी बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
हालांकि, डीडीसी के हस्तक्षेप और मामले की जांच के बाद कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद मामला किसी तरह शांत तो जरूर हो गया. लेकिन बॉडीगार्ड के इस कारस्तानी के खिलाफ उनका गुस्सा बाद में भी बरकरार रहा.
ये भी पढ़ें: BSEB 12th Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट, यहां देखें हर अपडेट
इधर, रामनगर पंचायत की आवास सहायिका सुमन रानी के पति अरुण कुमार ने बताया कि अपनी पत्नी को मीटिंग हॉल में पहुंचा कर लौट रहे थे कि डीडीसी के बॉडीगार्ड ने बेवजह उनकी पिटाई कर दी. इस बावत जब डीडीसी से बात की गई. तो उन्होंने मामले को हल्के में लिया है. हालांकि कार्रवाई करने की बात कही गई है.