नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का वो समर्थन करते हैं और टीम इस विश्वकप ट्रॉफी को उठाएगी.
अब तक, भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया है. 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर रहते हुए अपने 8 में से 7 मैच जीते और केवल मेजबान इंग्लैंड से हार गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था. विराट कोहली एंड कंपनी मंगलवार को मैनचेस्टर में सेमीफाइनल में उसी प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी.
भारत को सपोर्ट
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा, "न्यूजीलैंड दबाव नहीं झेल सकता. मुझे उम्मीद है कि वे इस बार नहीं हारेंगे लेकिन मैं वास्तव में विश्व कप को उपमहाद्वीप में आते देखना चाहता हूं और मैं इसलिए भारत का सपोर्ट करुंगा."
भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मैच में ये मुकाम हासिल किया और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ा. संगकारा के नाम एक विश्व कप में चार शतक का रिकार्ड है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमा उसी के पूर्व कप्तान का रिकार्ड तोड़ा है.
रोहित के पास बेहतरीन शॉट चयन
रोहित ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं. अख्तर ने कहा, "रोहित शर्मा के पास बेहतरीन समय और शॉट चयन है. खेल के बारे में उनकी समझ भी शानदार है. केएल राहुल ने भी अपना शतक जड़ा, जो अच्छी बात है."
नेट रन रेट
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में नहीं पहुचने को लेकर कहा, "पाकिस्तान न्यूजीलैंड से बेहतर खेला. मैंने वास्तव में सोचा था कि वे इसे बनाएंगे लेकिन नेट रन रेट एक क्रूर चीज है."
#HappyBirthDay Dhoni : 38 साल के हुए धोनी, जानिए भारत के सबसे सफल कप्तान के बारे में दिलचस्प बातें
पाकिस्तान की टीम 11 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है और न्यूजीलैंड भी पाकिस्तान के ही बराबर है लेकिन नेट रन रेट की वजह से पाकिस्तान पीछे रह गया. वहीं 2015 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर कप जीता.