ETV Bharat / sports

VIDEO : पार्थिव पटेल की ऋषभ पंत को राय - जब दबाव से बाहर निकलोगे तो अच्छा खेलोगे - parthiv patel on rishabh pant

ऋषभ के डेब्यू पर पार्थिव ने कहा, "मेरे हिसाब से ऋषभ ने इंग्लैंड में जाकर कीपिंग की थी जो काफी मुश्किल था. उसने अपना डेब्यू वहां किया जहां बॉल स्विंग कर रहा था. बाकि वो युवा है खुद पर विश्वास रखे."

Parthiv Patel
Parthiv Patel
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 6:04 PM IST

कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को एक खास राय देते हुए कहा है कि इंडिया के लिए खेलने पर प्रेशर तो आएगा ही उसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन वो दूसरों की कही बातों पर ध्यान न दें और अपने गेम पर फोक्स करें.

देखिए वीडियो
पार्थिव ने कहा, "ऐसा नहीं है कि उसको टाइम देना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि उसकी हम सब लोग बात इतनी कर रहे हैं तो उसका कारण है कि ऋषभ में इतना टैलेंट है और वो पिछली सीरीज में अच्छा खेला है कीपिंग भी अच्छी की है. उसे इतना विश्वास दिलाना जरूरी है कि वो आगे जाकर और अच्छा खेले. ऋषभ के लिए जरूरी यहीं है कि वो इतने लोगों की बातों पर ध्यान न दें और अपने गेम पर फोक्स करें. उन्हें टीम मैनेजमेंट बैक कर रही है सिलेक्टर्स बैक कर रहे हैं."पार्थिव ने आईपीएल से मिलने वाले प्रेशर के बारे में कहा, "जब मैं खेल रहा था तो हमने आईपीएल का प्रेशर देखा हीं नहीं था लेकिन अब नए खिलाड़ियों को इतना विश्वास होता है वो पहले से खेलकर आते है इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जब आप ठीक नहीं खेल रहे होते हैं तो हर जगह से प्रेशर आता है. ऐसे में यहीं जरूरी है कि आप अपने आपको लोगों की राय से दूर रखे और वैसे भी इंडिया के लिए खेलने पर प्रेशर तो आएगा ही उसमें कुछ गलत नहीं है."
Rishabh Pant
ऋषभ पंत
ऋषभ के डेब्यू पर पार्थिव ने कहा, "मेरे हिसाब से ऋषभ ने इंग्लैंड में जाकर कीपिंग की थी जो काफी मुश्किल था. उसने अपना डेब्यू वहां किया जहां बॉल स्विंग कर रहा था. बाकि वो युवा है खुद पर विश्वास रखे."पार्थिव ने साहा के बारे में कहा, "इसमें दो राय नहीं है कि साहा विश्व के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं जैसा वो खेलते हैं. मैंने उनको देखा है कई बार साथ में प्रैक्टिस भी की है. मुझे लगता है इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो वर्ल्ड के बेस्ट विकेटकीपर हैं."

कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को एक खास राय देते हुए कहा है कि इंडिया के लिए खेलने पर प्रेशर तो आएगा ही उसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन वो दूसरों की कही बातों पर ध्यान न दें और अपने गेम पर फोक्स करें.

देखिए वीडियो
पार्थिव ने कहा, "ऐसा नहीं है कि उसको टाइम देना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि उसकी हम सब लोग बात इतनी कर रहे हैं तो उसका कारण है कि ऋषभ में इतना टैलेंट है और वो पिछली सीरीज में अच्छा खेला है कीपिंग भी अच्छी की है. उसे इतना विश्वास दिलाना जरूरी है कि वो आगे जाकर और अच्छा खेले. ऋषभ के लिए जरूरी यहीं है कि वो इतने लोगों की बातों पर ध्यान न दें और अपने गेम पर फोक्स करें. उन्हें टीम मैनेजमेंट बैक कर रही है सिलेक्टर्स बैक कर रहे हैं."पार्थिव ने आईपीएल से मिलने वाले प्रेशर के बारे में कहा, "जब मैं खेल रहा था तो हमने आईपीएल का प्रेशर देखा हीं नहीं था लेकिन अब नए खिलाड़ियों को इतना विश्वास होता है वो पहले से खेलकर आते है इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जब आप ठीक नहीं खेल रहे होते हैं तो हर जगह से प्रेशर आता है. ऐसे में यहीं जरूरी है कि आप अपने आपको लोगों की राय से दूर रखे और वैसे भी इंडिया के लिए खेलने पर प्रेशर तो आएगा ही उसमें कुछ गलत नहीं है."
Rishabh Pant
ऋषभ पंत
ऋषभ के डेब्यू पर पार्थिव ने कहा, "मेरे हिसाब से ऋषभ ने इंग्लैंड में जाकर कीपिंग की थी जो काफी मुश्किल था. उसने अपना डेब्यू वहां किया जहां बॉल स्विंग कर रहा था. बाकि वो युवा है खुद पर विश्वास रखे."पार्थिव ने साहा के बारे में कहा, "इसमें दो राय नहीं है कि साहा विश्व के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं जैसा वो खेलते हैं. मैंने उनको देखा है कई बार साथ में प्रैक्टिस भी की है. मुझे लगता है इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो वर्ल्ड के बेस्ट विकेटकीपर हैं."
Intro:Body:

VIDEO : पार्थिव पटेल ने दी ऋषभ पंत को राय कहा - जब दबाव से बाहर निकलेंगे तो अच्छा खेलेंगे





कोलकाता : भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत को एक खास राय देते हुए कहा है कि इंडिया के लिए खेलने पर प्रेशर तो आएगा ही उसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन वो दूसरों की कही बातों पर ध्यान न दें और अपने गेम पर फोक्स करें.

पार्थिव ने कहा, "ऐसा नहीं है कि उसको टाइम देना चाहिए. मुझे ऐसा लगता है कि उसकी हम सब लोग बात इतनी कर रहे हैं तो उसका कारण है कि ऋषभ में इतना टैलेंट है और वो पिछली सीरीज में अच्छा खेला है कीपिंग भी अच्छी की है. उसे इतना विश्वास दिलाना जरूरी है कि वो आगे जाकर और अच्छा खेले. ऋषभ के लिए जरूरी यहीं है कि वो इतने लोगों की बातों पर ध्यान न दें और अपने गेम पर फोक्स करें. उन्हें टीम मैनेजमेंट बैक कर रही है सिलेक्टर्स बैक कर रहे हैं."

पार्थिव ने आईपीएल से मिलने वाले प्रेशर के बारे में कहा, "जब मैं खेल रहा था तो हमने आईपीएल का प्रेशर देखा हीं नहीं था लेकिन अब नए खिलाड़ियों को इतना विश्वास होता है वो पहले से खेलकर आते है इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि जब आप ठीक नहीं खेल रहे होते हैं तो हर जगह से प्रेशर आता है. ऐसे में यहीं जरूरी है कि आप अपने आपको लोगों की राय से दूर रखे और वैसे भी इंडिया के लिए खेलने पर प्रेशर तो आएगा ही उसमें कुछ गलत नहीं है."

ऋषभ के डेब्यू पर पार्थिव ने कहा, "मेरे हिसाब से ऋषभ ने इंग्लैंड में जाकर कीपिंग की थी जो काफी मुश्किल था. उसने अपना डेब्यू वहां किया जहां बॉल स्विंग कर रहा था. बाकि वो युवा है खुद पर विश्वास रखे."

पार्थिव ने साहा के बारे में कहा, "इसमें दो राय नहीं है कि साहा विश्व के सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं जैसा वो खेलते हैं. मैंने उनको देखा है कई बार साथ में प्रैक्टिस भी की है. मुझे लगता है इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो वर्ल्ड के बेस्ट विकेटकीपर हैं."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.