ETV Bharat / sports

दरभंगा: लॉकडाउन विस्तार को लेकर मुख्य सचिव ने की अधिकारियों के साथ बैठक - मुख्य सचिव ने की बैठक

लॉकडाउन विस्तार को लेकर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बिहारवासियों से अनुरोध किया है कि टीका का दूसरा डोज जरूर लें.

darbhanga meeting
darbhanga meeting
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:26 PM IST

दरभंगा: बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये 15 मई तक के लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने को लेकर बैठक की गई. इस दौरान सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से फीडबैक लिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना जांच के लिए धक्का-मुक्की, व्यवस्थाओं की खुली पोल

संक्रमण के मामले में लगातार कमी
बैठक में मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान बिना काम के कोई बाहर न निकलें. इस पर सभी जिलाधिकारी ध्यान दें और अंतर जिला भ्रमण पर भी रोक लगाएं. बैठक के प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया गया कि 5 मई के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आयी है. एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आयी है. लॉकडाउन का बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा है.

बिहार का रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार की पॉजिटिविटी रेट 12.09 है. जो देश के पॉजिटिविटी रेट 22.72 से काफी कम है. कुल 2 करोड़ 75 लाख 21 हजार 326 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. 6 लाख 12 हजार 570 पॉजिटिव केस में से 5 लाख 7 हजार 41 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. इस तरह बिहार का रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत है. संक्रमण दर एक व्यक्ति से 2.5 गुणा था, वह घट कर 0.9 गुणा हो गया है. उन्होंने बिहारवासियों से अनुरोध किया है कि अगर कोई टीका का दूसरा डोज नहीं लेता है तो उसका पहला डोज भी बेकार हो जाएगा.

विस्तार करने का सुझाव
बिहार के गृह सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा ऑनलाइन उपस्थित सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से बारी-बारी से लॉकडाउन की अवधि में विस्तार को लेकर उनकी राय ली गयी. अधिकतर पदाधिकारियों ने 15 से 31 और कुछ पदाधिकारी ने 15 से 26 मई तक वर्तमान प्रतिबंध के अनुसार ही लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने का सुझाव दिया.

लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव
डीएम डॉ. त्यागराजन ने भी लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव रहा है. दरभंगा जिले में पॉजिटिव केस की संख्या में कमी हुई है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने 7 बजे से 11 बजे के बीच मार्केटिंग करने वालों के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया. ऑनलाइन बैठक में बिहार के पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार उपस्थित रहे.

दरभंगा: बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण की अध्यक्षता में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाये गये 15 मई तक के लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने को लेकर बैठक की गई. इस दौरान सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से फीडबैक लिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना जांच के लिए धक्का-मुक्की, व्यवस्थाओं की खुली पोल

संक्रमण के मामले में लगातार कमी
बैठक में मुख्य सचिव ने सभी को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान बिना काम के कोई बाहर न निकलें. इस पर सभी जिलाधिकारी ध्यान दें और अंतर जिला भ्रमण पर भी रोक लगाएं. बैठक के प्रारंभ में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की ओर से कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया गया कि 5 मई के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार कमी आयी है. एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आयी है. लॉकडाउन का बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा है.

बिहार का रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार की पॉजिटिविटी रेट 12.09 है. जो देश के पॉजिटिविटी रेट 22.72 से काफी कम है. कुल 2 करोड़ 75 लाख 21 हजार 326 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. 6 लाख 12 हजार 570 पॉजिटिव केस में से 5 लाख 7 हजार 41 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. इस तरह बिहार का रिकवरी रेट 82.77 प्रतिशत है. संक्रमण दर एक व्यक्ति से 2.5 गुणा था, वह घट कर 0.9 गुणा हो गया है. उन्होंने बिहारवासियों से अनुरोध किया है कि अगर कोई टीका का दूसरा डोज नहीं लेता है तो उसका पहला डोज भी बेकार हो जाएगा.

विस्तार करने का सुझाव
बिहार के गृह सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा ऑनलाइन उपस्थित सभी आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक से बारी-बारी से लॉकडाउन की अवधि में विस्तार को लेकर उनकी राय ली गयी. अधिकतर पदाधिकारियों ने 15 से 31 और कुछ पदाधिकारी ने 15 से 26 मई तक वर्तमान प्रतिबंध के अनुसार ही लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने का सुझाव दिया.

लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव
डीएम डॉ. त्यागराजन ने भी लॉकडाउन की अवधि में विस्तार करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव रहा है. दरभंगा जिले में पॉजिटिव केस की संख्या में कमी हुई है. वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने 7 बजे से 11 बजे के बीच मार्केटिंग करने वालों के वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया. ऑनलाइन बैठक में बिहार के पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.