नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप बीडब्ल्यूएफ की ओर से मंगलवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष-25 में पहुंच गए हैं जबकि विश्व चैंपियन पी. सिंधु की रैंकिंग गिरकर छठे स्थान की हो गई है.
सिंधु चीन ओपन और कोरिया ओपन में जल्द ही बाहर हो गई थी, जिसके कारण उनकी रैंकिंग में गिरावट देखने के मिली है. वहीं, कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले कश्यप पांच स्थानों की छलांग लगाकर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल आठवें नंबर पर बरकरार हैं जबकि किदांबी श्रीकांत, बी.साई प्रणीत और समीर वर्मा एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रमश: नौवें, 12वें और 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
थाईलैंड ओपन का खिताब जीतने वाले सात्विकसाइराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में 12वें नंबर पर कायम हैं. वहीं, मालदीव ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी एक स्थान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गई है.