ETV Bharat / science-and-technology

Samsung New Phones : सैमसंग लवर्स को अगले हफ्ते से मिलेगा Galaxy A34 और A54 5G स्मार्टफोन, मिल रहे लाजवाब फीचर्स - Samsung New Phones

सैमसंग अगले हफ्ते गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक भारतीय बाजार में भी अगले हफ्ते से ये दोनों स्मार्टफोन उपलब्ध होंगे.

Samsung New Phones.
सैमसंग के लॉन्च होने वाले न्यू फोन.
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 6:42 PM IST

नई दिल्लीः सैमसंग 15 मार्च को गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है और भारत में भी अगले सप्ताह लॉन्च होगा. उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. गैलेक्सी A34 और गैलेक्सी A54 दोनों ही सैमसंग के 5G-रेडी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में इजाफा करेंगे और कंपनी को भारत में 5G में अपना नेतृत्व बनाए रखने में मदद करेंगे. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G की कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है. गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G पिछले साल के गैलेक्सी A53 और गैलेक्सी A33 मॉडल की जगह लेंगे.

सूत्रों ने कहा कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले साल के डिवाइसों की तुलना में थोड़ी अधिक होने की संभावना है और ग्रोथ उच्च मेमोरी वेरिएंट के कारण हो सकती है. गैलेक्सी A34 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम और 256 GB स्टोरेज से लैस होगा. गैलेक्सी A54 5G एक्सिनोस 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 8 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज के साथ होगा. गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G दोनों में सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले, 5 हजार एमएएच बैटरी और 25वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा होने की संभावना है.

दोनों डिवाइस को बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस (operating system) के साथ आने के लिए इत्तला दे दी गई है. सैमसंग पिछले कुछ सालों से गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप इनोवेशन पेश कर रहा है. इस साल कंपनी गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G में नाइटोग्राफी फीचर पेश करेगी. सूत्रों ने कहा कि सैमसंग सीमित अवधि के लिए दोनों स्मार्टफोन के साथ आकर्षक ऑफर पेश कर सकती है. गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G की लॉन्चिंग इस साल सैमसंग के A सीरीज स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो को 4 प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन तक ले जाएगी. कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी A14 5G और A23 5G को देश में लॉन्च किया था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Airtel 5G Network : एयरटेल ने 125 शहरों में 5G Plus सेवाएं शुरू कीं

नई दिल्लीः सैमसंग 15 मार्च को गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है और भारत में भी अगले सप्ताह लॉन्च होगा. उद्योग के सूत्रों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. गैलेक्सी A34 और गैलेक्सी A54 दोनों ही सैमसंग के 5G-रेडी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो में इजाफा करेंगे और कंपनी को भारत में 5G में अपना नेतृत्व बनाए रखने में मदद करेंगे. सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G की कीमत 30 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है. गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G पिछले साल के गैलेक्सी A53 और गैलेक्सी A33 मॉडल की जगह लेंगे.

सूत्रों ने कहा कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत पिछले साल के डिवाइसों की तुलना में थोड़ी अधिक होने की संभावना है और ग्रोथ उच्च मेमोरी वेरिएंट के कारण हो सकती है. गैलेक्सी A34 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम और 256 GB स्टोरेज से लैस होगा. गैलेक्सी A54 5G एक्सिनोस 1380 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो 8 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज के साथ होगा. गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G दोनों में सुपर एमोएलईडी डिस्प्ले, 5 हजार एमएएच बैटरी और 25वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा होने की संभावना है.

दोनों डिवाइस को बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 13 ओएस (operating system) के साथ आने के लिए इत्तला दे दी गई है. सैमसंग पिछले कुछ सालों से गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्लैगशिप इनोवेशन पेश कर रहा है. इस साल कंपनी गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G में नाइटोग्राफी फीचर पेश करेगी. सूत्रों ने कहा कि सैमसंग सीमित अवधि के लिए दोनों स्मार्टफोन के साथ आकर्षक ऑफर पेश कर सकती है. गैलेक्सी A34 5G और गैलेक्सी A54 5G की लॉन्चिंग इस साल सैमसंग के A सीरीज स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो को 4 प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन तक ले जाएगी. कंपनी ने इससे पहले गैलेक्सी A14 5G और A23 5G को देश में लॉन्च किया था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः Airtel 5G Network : एयरटेल ने 125 शहरों में 5G Plus सेवाएं शुरू कीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.